सरकार को यह कड़ा कदम इस वजह से भी उठाना पड़ा। यहां हाल के दिनों में एक धार्मिक समूह उभरा है जिसका नाम 666 है। यह टीके लगवाने के खिलाफ हैं और पैरेंट्स को इससे रोकते हैं।
युगांडा की स्वास्थ्य मंत्री सारा ने बताया कि यह पूर्वी युगांडा के कुछ हिस्सों में शुरू हुआ था मगर अब यह पूरे देश में यह फैल गया है।
इसके चलते सरकार को कड़े प्रावधान करने पड़े। इस वक्त युगांडा में करीब 3 फीसदी बच्चे ऐसे हैं जिन्हें टीके नहीं लगे हैं।
स्रोत – साइंस अलर्ट
Pages: 1 2