प्रोटीन शेक, प्रोटीन बार, एनर्जी ड्रिंक और बॉडी बिल्डिंग से जुड़े अन्य तमाम प्रोडक्ट की ऐसी होड़ लगी है कि हम रियल फूड को भूलते जा रहे हैं। Peanut Butter यानी मूंगफली का मक्खन भी उन फूड में से एक है, जिसे हम उतनी तवज्जो नहीं देते, जितनी उसे मिलनी चाहिए। दुनियाभर के एथलीट और प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर हमेशा यही कहते हैं कि सपलीमेंट को सहारे की तरह यूज करें और नेचुरल फूड को हमेशा टॉप पर रखें। पीनट बटर एक बेहतरीन फूड है। चाहे आप गेनिंग कर रहे हों या कटिंग – Peanut Butter टेस्टी है, सस्ता है, अच्छा है और आसानी से हासिल हो जाता है।
बहुत से लोगों को लगता है कि Peanut Butter फैटी होता है इसलिए लीन बॉडी बनाने रहे या लीन गेन करने वालों के लिए ये ठीक नहीं है। जो लोग भी ऐसा सोचते हैं वो गलत सोचते हैं। इस लेख में हम यही एक्सप्लेन करने की कोशिश करेंगे कि क्यों peanut Butter को आपकी डाइट का हिस्सा होना चाहिए।
Benefits of Peanut butter
1 डायटिंग करने वालों के लिए परफेक्ट है
ये तो सच है कि आप भूख से हमेशा नहीं लड़ सकते। कटिंग के दौरान या वेट लूज करने के दौरान हमें इस भूख के खिलाफ जंग में हिस्सा लेना पड़ता है। इसलिए आपके लिए सबसे सही यही रहेगा कि ऐसी चीजें खाएं, जिनसे पेट को भरने का अहसास मिलता हो। पीनट बटर इस मामले में अच्छी च्वॉइस है। अगर आपने दो तीन ब्रेड पीनट बटर के साथ खा लीं तो आपको अपना पेट भरा भरा महसूस होगा। पीनट बटर आपको तब तक मोटा नहीं करेगा, जबतक आप अपनी जरूरत की कैलोरी से ज्यादा कैलोरी नहीं लेते।
2 दिल की बीमारी को दूर रखता है
बस पीनट बटर को शहद या जैली के साथ मिलाकर मल्टी ग्रेन ब्रेड पर लगाएं और आपका हार्ट हेल्दी खाना तैयार। अन्य किसी भी फास्ट फूड के मुकाबले यह आपके दिल के लिए काफी हेल्दी होता है। Peanut Butter आपको mono और polyunsaturated oil देता है। इसकी एक और खासियत ये है कि यह आपके बजट में आसानी से फिट हो जाता है। अन्य प्रोटीन और एनर्जी बार की बजाए पीनट बटर सस्ता पड़ता है। जितनी कैलोरी आपको पीनट बटर से मिल जाती है उतनी कैलोरी हासिल करने में आपको बाजार में अच्छे खासे रुपए खर्च करने होंगे।
3 मसल्स बनाने को रिपेयर करने के काम आता है
दो चम्मच पीनट बटर से आपको करीब 7 ग्राम प्रोटीन मिल जाता है। आप गेनिंग कर रहे हों कटिंग आपको प्रोटीन की जरूरत तो पड़ती ही है। वैसे तो प्रोटीन के मामले में यह बहुत रिच नहीं है मगर हमें अपनी जरूरत की पूर्ति के लिए किसी एक सोर्स पर डिपेंड नहीं रहना चाहिए। हमें अलग अलग सोर्स से प्रोटीन पूरा करना चाहिए। क्योंकि सभी का एब्जॉर्प्शन रेट और एब्जॉर्प्शन परसेंट अलग अलग होता है।
4 विटामिन, मिनरल्स का अच्छा सोर्स
Peanut butter में कम मात्रा में जिंक भी होता है। जिंक हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के काम आता है। यह कमजोरी भी दूर करता है। एक खिलाड़ी के तौर पर आपको बॉडी के micronutrient की जरूरत पूरी करनी होती है। जब peanuts से बटर बनाया जाता है तो इस प्रोसेस में कुछ तेल सैचुरेटेड फैट में तब्दील हो जाता है। इस फैट को ट्रांस फैट कहा जाता है जो ज्यादा हेल्दी नहीं होता। हालांकि अच्छी बात ये है कि peanuts butter में saturated fat बहुत कम होता है। दो चम्मच पीनट बटर में कुल 15 ग्राम फैट होता है, जिसमें से महज 3 ग्राम saturated होता है।
Nutrition In Peanut butter
30 ग्राम यानी करीब 2 चम्मच में
Energy – 194 कैलोरी
Protein – 8 ग्राम
Carbohydrate – 6 ग्राम
sugar – 3 ग्राम
Fiber – 2 ग्राम
Total Fat – 15 ग्राम
Saturated Fat -3 ग्राम
Monosaturated Fat -8 ग्राम
Polysaturated Fat-4 ग्राम
Trans Fatty Acid – 0
Cholesterol – 0
Sodium (mg) – 104
Bottom line
आप चाहे गेनिंग कर रहे हों या कटिंग peanuts butter को अपनी डाइट का हिस्सा रख सकते हैं। इसमें प्रोटीन और हेल्दी फैट होता है जो आपकी हर जरूरत को पूरा करता है। इसके अलावा यह सभी के बजट में फिट हो जाता है। लीन करने के दौरान भी आपकी बॉडी को हेल्दी फैट की जरूरत होती है क्योंकि फैट के जरिए ही कई विटामन और मिनरल्स बॉडी में ट्रैवल करते हैं।
guru ji paneer banane ke bad usme jo liquid bachta h uska banana sek bna ke pee sakte hai kya???
हां पी सकते हैं।
Sir meri age 18 hai weight 65 and hight 6 feet hai mujhe weight badhane ke liye diet chart bata dijiye aur exercise bhi
7 में से पांच दिन जिम करें। एक दिन एक बॉडी पार्ट की 4 कसरत करें। ट्राइसेप्स और बाइसेप्स एक ही दिन करें और उसके अगले दिन रेस्ट रखें। तीन से चार सैट लगाएं और रैप 6 से 12 के बीच रखें। डाइट में आपको बॉडी वेट के प्रतिकिलो पर एक से डेढ़ ग्राम प्रोटीन चाहिए होगा। गेनिंग करना एक प्रोसेस होता है हमें लंबे समय तक उम्दा डाइट लेनी होती है। आपको अपनी जरूरत से 500 से 700 कैलोरी हर दिन ज्यादा लेनी होती है, तब जाकर गेनिंग शुरू होती है।
आलू, केले, राजमा, सोया चंक्स, चिकन, अंडे, मक्कखन, मूंग की दाल, मूंगफली, पनीर, सलाद, दूध ये सभी चीजें आपकी डाइट में होनी चाहिए कम या ज्यादा।
आप चाहें तो हमसे डाइट चार्ट और वर्कआउट शेड्यूल बनवा सकते हैं, इस लिंक को चेक करें-
https://bodylab.in/2015/12/01/get-your-diet-chart-and-workout-schedule-in-hindi/ हम आपको कोई प्रोडक्ट नहीं बेचेंगे बस सही सलाह, सही डाइट, आपके सभी सवालों के जवाब और सही वर्कआउट बताएंगे।
Hello sir namaskar, apke dwara de gaye sabhi jankari baut he upyogi hoti hai. Sir mera sawal hai muje size gain karna hai, mere height 5.6 inc hai,weight 70kg hai, muje 2 saal ho gaya gym karte karte,weight tho gain ho gaya, but size gain nahi ho raha please kuch suggest kejeye sir.
आपको हर रोज करीब 100 ग्राम प्रोटीन और प्रोटीन के 4 गुना कार्बोहाइड्रेट की जरूरत है। जरा चेक करें क्या आप इतना ले रहे हैं। गेनिंग नहीं हो रही तो इसका दो मतलब हो सकते हैं या तो आप जरूरत से ज्यादा कसरत कर रहे हैं या फिर आप कम प्रोटीन ले रहे हैं। 7 में से पांच दिन जिम करें। एक दिन एक बॉडी पार्ट की 4 कसरत करें। ट्राइसेप्स और बाइसेप्स एक ही दिन करें और उसके अगले दिन रेस्ट रखें। तीन से चार सैट लगाएं और रैप 6 से 12 के बीच रखें। डाइट में आपको बॉडी वेट के प्रतिकिलो पर एक से डेढ़ ग्राम प्रोटीन चाहिए होगा। गेनिंग करना एक प्रोसेस होता है हमें लंबे समय तक उम्दा डाइट लेनी होती है। आपको अपनी जरूरत से 500 से 700 कैलोरी हर दिन ज्यादा लेनी होती है, तब जाकर गेनिंग शुरू होती है।
आलू, केले, राजमा, सोया चंक्स, चिकन, अंडे, मक्कखन, मूंग की दाल, मूंगफली, पनीर, सलाद, दूध ये सभी चीजें आपकी डाइट में होनी चाहिए कम या ज्यादा।
My hight is 5.7 feet and weight is 50 how to gain weight. When i eat too much i am going to digestion problem.
सुबह खाली पेट बेल फल जिसे हम बेल पत्थर या बेल पत्र भी कहते हैं उसका दो चम्मच पाउडर पानी के साथ फांक लिया करें। ये आपको खादी व उन दुकानों पर मिलेगा जहां आयुर्वेदिक दवाएं मिलती हैं। याद रहे कि खालिस पाउडर लेना है उसमें कुछ मिला हुआ न हो। अगर पाउडर न मिले तो बेल का मुरब्बा ले सकते हैं। उसका एक बड़ा टुकड़ा रोज सुबह खाएं। डाइट में आपको बॉडी वेट के प्रतिकिलो पर एक से डेढ़ ग्राम प्रोटीन चाहिए होगा। गेनिंग करना एक प्रोसेस होता है हमें लंबे समय तक उम्दा डाइट लेनी होती है। आपको अपनी जरूरत से 500 से 700 कैलोरी हर दिन ज्यादा लेनी होती है, तब जाकर गेनिंग शुरू होती है। आलू, केले, राजमा, सोया चंक्स, चिकन, अंडे, मक्कखन, मूंग की दाल, मूंगफली, पनीर, सलाद, दूध ये सभी चीजें आपकी डाइट में होनी चाहिए कम या ज्यादा। आप चाहें तो हमसे डाइट चार्ट और वर्कआउट शेड्यूल बनवा सकते हैं, इस लिंक को चेक करें-
https://bodylab.in/2015/12/01/get-your-diet-chart-and-workout-schedule-in-hindi/ हम आपको कोई प्रोडक्ट नहीं बेचेंगे बस सही सलाह, सही डाइट, आपके सभी सवालों के जवाब और सही वर्कआउट बताएंगे।
Sir hame exercis kitani umar tak Karni Chahiye aur 38 AEG ke bad kesi Karni Chahiye aur Kiya Kiya Khana Chahiye pls….reply
इस उम्र में अपने घुटनों और कमर का खास ध्यान रखना चाहिए। हमेशा बेल्ट पहनकर कसरत करें। वैसे तो 38 की उम्र कुछ खास नहीं होती मगर ये हर इंसान के लिए अलग अलग मायने रखती है। हमारे साथी 39 की उम्र में भी कंपटीशन खेल रहे हैं।
Sir mera name Vijay hain hight 5.8 wight 60 hain sir mere bodybuing karni hain please cycle batao gaining or cuting ki
मैं स्टेरॉइड की साइकिल नहीं देता।
sir hm max. kitna peanut butter kha skte h daily.
जितना आपको ठीक लगे।