नई दिल्ली। सरकार ने स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं की पूछताछ के लिए नेशनल हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ट्विटर पर दी गई जानकारी के मुताबिक, नेशनल हेल्थ हेल्पलाइन नंबर के तौर पर इसे जारी किया गया है। यह टोल फ्री नंबर है जो 24 घंटे और सातों दिन चलेगा। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस नंबर पर फोन कर कोई भी शख्स स्वास्थ्य, बीमारियां, लाइफस्टाइल, फर्स्ट एड, डायेक्टरी सर्विसेज, हेल्थ प्रोग्राम, सरकारी नीतियों, कानून तथा गाइडलाइंस की जानकारी ले सकता है। नेशनल हेल्थ पोर्टल (NHP) वॉइस वेब की मदद से आप अपनी भाषा में जानकारी हासिल कर सकते हैं। फोन नंबर है – 1800-180-1104
कैसे काम करता है ये नंबर
– यूजर नंबर डायल करता है और कॉल Interactive Voice Response (IVR) पर चली जाती है।
– यूजर इसके बाद कॉल करने की वजह बताता है जैसे “Disease”
– आईवीआर सिस्टम इस रिक्वेस्ट को प्रोसेस करता है और उस रिक्वेस्ट से जुड़ा कंटेट प्ले कर देता है।
Anyone can help me please my body is very thin and i want muscular body and i am 14years old please reply me
ये डाइट चार्ट फॉलो करें – https://bodylab.in/2016/09/07/indian-diet-chart-for-fast-weight-gain-in-hindi/