Breaking News

एक दिन में कितना सोयाबीन खाना चाहिए

एक दिन में कितना सोयाबीन (soyabean) खाना चाहिए। यह सवाल हर उस शाकाहारी इंसान के मन में आता है जो बॉडी बिल्डिंग करना चाहता है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि सोयाबीन से ज्यादा प्रोटीन किसी वेजेटेरियन फूड में नहीं होता। ये कई फॉर्म में आता है जैसे सोयाबीन्स, सोया चंक्स (soya chunks) , सोया ग्रेनुअल्स (soya granules) , सोया मिल्क (soya Milk) , सोया चांप और सोया पनीर। सबसे ज्यादा प्रोटीन चंक्स, ग्रेनुअल्स और सोया पनीर में होता है। इन दिनों इस तरह की कई स्टडी सामने आई हैं, जिनमें लोगों को ज्यादा सोया न खाने सलाह दी गई है।

कितना सोया खाना चाहिए

इस सवाल का जवाब कई सारे फैक्टर्स पर डिपेंड करता है जैसे आपकी उम्र क्या है, आपकी लाइफ स्टाइल क्या है और क्या आप बॉडी बिल्डिंग करते हैं। इन सब बातों से तय होता है कि आपको सोयाबीन (soyabean)  कितना खाना चाहिए। सोया से जुड़े हर पहलू को हम आपके सामने रखेंगे। सोयाबीन से गैस होती है, हाजमा बिगड़ता है — ये सब तो किसी भी फूड के साथ जुड़ी चीजे हैं। हम इन पर बात नहीं करेंगे। असल मुद्दा है टेस्टोसटेरोन और एस्ट्रोजेन के लेवल का।

वैसे तो कोई भी आम आदमी रोज सोयाबीन  नहीं खाता। इसे कसरत कर रहे शाकाहारी लोग या सस्ता प्रोटीन ढूंढ रहे लोग ही रोज यूज करते हैं। सोयाबीन को लेकर जो स्टडी हुई हैं उनमें इस बात को खासतौर पर हाइलाइट किया गया है कि इससे मर्दों का टेस्टोसटेरोन लेवल कम होता है और एस्ट्रोजेन का लेवल बढ़ता है। पहले वाला मर्दों का हार्मोन है और दूसरा महिलाओं का हार्मोन है। हालांकि ये दोनो हार्मोंन औरत और मर्दों दोनों के लिए जरूरी होती हैं।

टेस्टोसटेरोन यानी टेस्ट ग्रोथ होर्मोन है इससे हमारी ग्रोथ जुड़ी होती है। अगर हमारा टेस्ट लेवल कम होता है तो इससे हमारी ग्रोथ पर भी इफेक्ट पड़ता है। इसकी वजह से मर्दों की मर्द वाली क्वालिटी भी कम होती हैं जैसे अग्रेशन, पावर वगैरा। अगर मर्दों में एस्ट्रोजेन का लेवल एक हद से ऊपर जाता है तो उनमें मैन बूब्स की बीमारी पनप सकती है। यह वो बीमारी है जिसमें मर्द की छाती औरतों जैसी हो जाती है। ये है सोया (soya) से जुड़ी सबसे बड़ी चिंता।

तो क्या सोया खाना छोड़ देना चाहिए

इसका जवाब हां और नहीं के बीच में है। पहली बात तो यह कि भोजन के नियम कहते हैं कि किसी भी एक फूड पर पूरी तरह डिपेंड न रहें क्योंकि अति तो किसी भी चीज की अच्छी नहीं होती। ये बात भी सही है कि इससे पेट की गड़बड़ियां भी पैदा होती हैं। मगर इसके बावजूद हम यह नहीं कहेंगे कि आप सोया खाना बंद कर दें।

सोयाबीन कितना खाना चाहिए

खाएं मगर सोच समझकर खाएं। अगर आपकी उम्र 26 साल से कम है और आप फिजिकली एक्टिव इंसान हैं तो आपका टेस्टोसटेरोन लेवल वैसे ही हाई रहेगा। जवान पुरुषों का टेस्ट लेवल महज एक तस्वीर देखने से ही हाई हो जाता है। दूसरी बात अगर सोया टेस्ट लेवल कम करता है तो ऐसे भी फूड हैं जो टेस्‍ट लेवल को बढ़ाते हैं, जिनमें अंडे, मीट और लहसुन शामिल हैं।

इसलिए अगर आपकी उम्र कम है और आप कसरत कर रहे हैं तो शौक से इसे अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं। ध्‍यान बस इतना रखें कि आपकी प्रोटीन की जरूरत का ज्यादा से ज्यादा आधा हिस्सा सोयाबीन से आए। मान लें आपकी प्रोटीन की जरूरत दिन में 100 ग्राम है तो आपको सोयाबीन से 50 ग्राम प्रोटीन ही लेना चाहिए। इसके अलावा आपके पास मूंगफली, मूंग और सफेद चना भी है जिनमें काफी प्रोटीन होता है।

ज्यादा उम्र के लोग क्या करें

अगर आपकी उम्र 26 से ऊपर है तो आपको सोयाबीन (soyabean) का इनटेक थोड़ा लिमिट में करना चाहिए। अगर आप कसरत कर रहे हैं तो आपका टेस्ट लेवल हाई रहेगा। इसलिए आप अपनी डाइट में इसे शामिल करें और 20 से 30 ग्राम सोया प्रोटीन (soya protein) ले सकते हैं। बाकी दूसरी चीजों से प्रोटीन हासिल करें। ज्यादा डरने की जरूरत कतई नहीं है ज्यादा भी खा लेंगे तो कोई तूफान नहीं आएगा। इसकी वजह भी आपको इसी लेख में मिल जाएगी।

सोयाबीन को बदनाम करना साजिश तो नहीं

20 रुपये में जितना प्रोटीन आपको सोयाबीन से मिल सकता है उतना प्रोटीन अगर सपलीमेंट से लेने की कोशिश करेंगे तो आपको 100 रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे। सोयाबीन, सपलीमेंट के मार्केट को चुनौती देता है इसलिए हमें इस लाइन पर भी सोचना चाहिए कि इसकी बदनामी में किसका फायदा है। ज्यादा सोया खाने से ये हो जाएगा वो हो जाएगा इसलिए आप व्हे प्रोटीन यूज करें और हमारी जेबें भरें। कंपनियां तो कुछ ऐसा ही चाहती होंगी।

मैंने खुद सोयाबीन का खूब इस्तेमाल किया है और मेरे कुछ जानकर लोगों ने भी। हमें न तो कभी कोई कमजोरी महसूस हुई और न ही हमें ऐसा लगा कि हमारी ग्रोथ कम हो रही है। सबने खूब खाया और खूब ग्रो भी किया। यह बात कई साल पुरानी है। ऐसा तो है नहीं कि तब सोयाबीन अच्छा था अब बुरा हो गया। इसलिए सोयाबीन के बारे में फैसला लेने से पहले इन सब फैक्टर्स पर गौर करें।

Bottom lin

कुल मिलाकर ये हमारी निजी राय है कि सोयाबीन का यूज सेफ है और अगर आप कसरत करते हैं अपनी प्रोटीन की जरूरत का 40 से 50 फीसदी हिस्सा इससे हासिल कर सकते हैं। हालांकि हमें नई रिसर्च को भी ध्यान में रखना चाहिए और प्रोटीन पाने के लिए सोयाबीन (soyabean)  के अलावा जो चीजें हैं उन्हें डाइट में शामिल करना चाहिए। जिन लोगों को मैन बूब्स की प्रॉबलम है उन्हें इसे एवॉइड करना चाहिए। सोयाबीन में भी ज्यादा तवज्जो सोया चंक्स (soya chunks) , पनीर और सोया ग्रेनुअल्स को दें। डरने की जरूरत बिल्कुल नहीं है।

Check Also

100 ग्राम राजमा यानी प्रोटीन और आयरन का महासंगम

प्रोटीन का नाम सुनकर जिन चीजों की तस्वीरें दिमाग में आती हैं उनमें से एक …

70 comments

  1. Wt grt post sir ji…agree with you. Thanks

  2. सर मैं यह जानना चाहता था कि 50 ग्राम सोयाबीन में कितने अमीनो एसिड होते हैं
    वह भी हमें बॉडी बिल्डिंग के लिए जरूरत के हिसाब से, ब्रांच चेंज अमीनो एसिड कितने होते हैं
    आपका बहुत-बहुत #धन्यवाद
    आपने मेरी प्रॉब्लम को सॉल्व कर दिया

    • 50 ग्राम सोयाबीन चंक्स में करीब 26 ग्राम प्रोटीन होता है। यही प्रोटीन जब डाइजेस्ट होता है तो अमीनो एसिड में बदलता है। अगर आप अपनी जरूरत के मुताबिक प्रोटीन ले रहे हैं चाहे सोयाबीन से या किसी और फूड से तो आपकी ब्रांच चेन अमीनो एसिड की जरूरत अपने आप पूरी हो जाती है। मसलन अगर आपका वजन 60 किलो है तो ठीक से जिम करते हैं तो आपको 60 से 90 ग्राम प्रोटीन हर दिन चाहिए होता है।

    • सर मै 19साल का हू हाइट 5फीट 6
      वजन 50 किलो है मेरा वजन कैसे बढे।
      मुझे क्या खाना चाहिये और कितना खाना चाहिये
      रोजना कितना प्रोटिन खाना चाहिये.
      जवाब जरुर दीजिएगा.
      धन्यवाद.

  3. नमस्कार सर।
    सर सोया चंक्स या आलू या कुछ भी खाते है तो क्या उसके साथ निम्बू पानी पी सकते है।
    ओर क्या अंडे के साथ बनाना शेक पी सकते है सर।
    ओर जेसे हम जिम मैं जाते है तो फले बनाना या आलू खाते है 45 मिनट पहले तो 15 मिनट पहले क्या क्या पी सकते है
    सर प्लीज़ ज़रूर बताए।।।।।

    • बाकी सब तो ठीक है मगर अंडे के साथ केलें अवॉइड करना चाहिए पेट गड़बड़ हो जाता है। आप 15 मिनट पहले जूस, ग्लूकोज या ब्लैक कॉफी पी सकते हैं।

  4. To chart kaise banwaye agar m apni sahayak rasi bhej dunga to aapko kaise pata chalega ki ye maine hi bheji h or chart muje kaise milega.
    Clear kar ke batao sir. Kaise kya karna padega muje dono chart banwane ke liye.

    • सर इतना परेशान न हों। सभी लोग इसी तरह से डाइट चार्ट बनवाते हैं। आपको जिस भी तरीके से पेमेंट करेंगे उसका ट्रांजेक्शन नंबर वगैरा आपको मिलेगा या स्लिप मिलेगी, पेटीएम से करेंगे तो आपका नंबर हमारे पास आएगा उसी से हम पहचान लेते हैं। घबराएं मत 500 रुपए के लिए हम अपना नाम नहीं खराब करेंगे।

  5. Sir maine 2005 se lagataar 7 se 8 mahine tak dexona or ceplectina use ki thi.tab maine koi kasrat jim etc. Bhi ni ki thi .uske baad maine ye medition use krna bnd kr diya.pr uska side effect ho gaya like skin khraab ho gai pasina jyada aane lgaa .baal jadi sfed ho gaye orjhadne lge daadhi bi safed ho gai .kya m aaj pct jaisaa kuch kr saktaa hu jisse side effect km ho jaaye.z guide kre.meri age 30 saal h

    • नहीं अब पीसीटी नहीं कर सकते। खूब पानी और नींबू पानी पिंए इससे बॉडी डीटॉक्‍सीफाई होगी।

  6. Hi sir main exercise nahi karta hoon mujhe kitna soya bean khana chiye pls batana

    • रोज नहीं खाना है। सप्ताह में तीन दिन एक छोटी कटोरी भरकर सोयाबीन चंक्स खा सकते हैं। ऊपर सोयाबीन को लेकर जो लेख लिखा है उसे पढ़ लेंगे तो ज्‍यादा अच्‍छे से समझ पाएंगे।

  7. Sir mere age 21 hai mojko ketna soyaben Lena chaea

    • आप दिन में एक छोटी कटोरी भरकर सोयाचंक्स खा सकते हैं। कसरत भी करते रहें।

  8. Sir…jaise ki nuterla or mdh ke soya chunk paking mei ate hai…unme 100gm…ke hisab se 52gm protein hota hai….or costly bhi hote hai….but jo open khule siya chunk milte hai…wo 80rs kg…mil jate hai…….kya inme protein kum hota hai……agar nhi toh itna price mei difference kyo hai???????….plz reply sir

    • नहीं भाई इनमें भी उतना ही प्रोटीन होता है बस पैकिंग का खेल है।

  9. chitransh shrivastav

    sir soya chungs ko kaccha kha sakte hai kya ?
    kyuki use galaa ke khao to acche nhi lagte

    or agar fry karne ho to kese kare .. kacche m hi ya gala ke ?

  10. sir me Jim jata hu tu me soya milk le skta hu aur soya milk ek din me kitna lenA chaiye aur kya soya milk rojana lenA chaiye

  11. Sir meri age 22 h or weight 46 h mera weight nhi badh rha h weight badhane ke liye muje kya krna chahiye

  12. Sir mujhe ye janana tha ki kya mai agar raw garlic aur soya bean seeds ko subha khali paet khau to kya isse meri body ka test level maintain rhega
    Aur soya bean per day minimum kitna khau

    • हां खा सकते हैं। रोज सोयाबीन न खाया करें। उसके बदले मूंगफली खा लिया करें। आप अच्छी कसरत कर रहे हैं तो 50 ग्राम सोयाबीन चंक्स खा लिया करें।

  13. Sir mera name mohanshu h or main 20 year ka hu mera weight 48 kg h or height 5.7 inch h to mujhe soyabin kitna lena Chahiye

    • दिन में 30 से 40 ग्राम सोया चंक्स खा लिया करें। 10 दिन यूज करने के बाद 5 दिन का गैप दे दिया करेंं। खाली सोयाबीन के पीछे न भागें मूंगफली, राजमा, दालें वगैरा खाएं।

  14. Sir
    Me umra 16 he Mari hight 5’6inc he or vajan 50 he or me ghar par he body banata hu to ma kha sakta hu

  15. Helo.
    Sir meri umra 22 year hai meri hight 5 fit 4 inch
    Hai or vajan 55 kg hai mujhe body banana hai to
    Mujhe soyabin ke dane khana chahiye ya pair
    Soyabin ke Bari. …….

  16. Chandrashekhar

    Sr. meri age 23 hai bt mera weight 42 kg hai or height 163 cm hai mera weight 3 te 4 sall ho gaye bt weight badh hi nahi raha muze kya karna chahiye plzz kuchh upaye bataye

    • आलू, केले, राजमा, सोया चंक्स, चिकन, अंडे, मक्कखन, मूंग की दाल, मूंगफली, पनीर, सलाद, दूध ये सभी चीजें आपकी डाइट में होनी चाहिए कम या ज्यादा। आप चाहें तो हमसे डाइट चार्ट और वर्कआउट शेड्यूल बनवा सकते हैं, इस लिंक को चेक करें-
      https://bodylab.in/2015/12/01/get-your-diet-chart-and-workout-schedule-in-hindi/ हम आपको कोई प्रोडक्ट नहीं बेचेंगे बस सही सलाह, सही डाइट और सही वर्कआउट बताएंगे।

  17. सर मेरी उम्र 19 साल है । सर मेरा शरीर पतला है मै अपना शरीर मोटा बनाना चाहता हूँ तो मुझे सोयाबीन और चने भीगा के खाने मै फायदा है या endura mass खाने में जल्दी फायदा होगा।

    • मैं एंडूरा लेने की सलाह नहीं देता। आलू, केले, राजमा, सोया चंक्स, चिकन, अंडे, मक्कखन, मूंग की दाल, मूंगफली, पनीर, सलाद, दूध ये सभी चीजें आपकी डाइट में होनी चाहिए कम या ज्यादा।

  18. sir me ye keh rha tha soya bari or soya chunks alg alg hote hai sir mujhe is time meri body me protein ki kami ho rhi hai kya khau.
    or sir soyabin ki taseer kesi hoti hai…

    • मेरे भाई सोया चंक्स को ही तो हिंदी में सोयाबीन की बड़ी कहते हैं, भूरे रंग की होती है बिल्कुल हल्की। वही खानी है आपको। आयुर्वेद के हिसाब से देखेंगे तो कहा जाता है कि इसकी तासीर गर्म होती है मगर बॉडी बिल्डिंग में हम इतना नहीं सोचते।

  19. Dharmendra Sendhav

    Mere umra 20 sal h mujhe roj kitna soya bin lena chayae
    Mera vajan 55 kg h

    • इस लेख में लिखा तो है कि आपको कितना सोया लेना चाहिए। आप दिन में 40 से 50 ग्राम सोया ले सकते हैं। मगर मैं यही कहूंगा कि किसी एक चीज के पीछे ना भागें। आलू, केले, राजमा, सोया चंक्स, चिकन, अंडे, मक्कखन, मूंग की दाल, मूंगफली, पनीर, सलाद, दूध ये सभी चीजें आपकी डाइट में होनी चाहिए कम या ज्यादा।

  20. Sir me 26 year ka hu or mera wajan 47 kg h mujhe apni health or wajan barana h to plz aap meri help kr sakte h
    Kam wajan ki wajah se mujhe bahut sharminda hona padta he har koi Mazak banata h aap mujhe Sahi salah DE me Kya karu jisse Mera wajan bad jaye or health thik Ho jaye

    • भले ही तुम्हें ये लगे कि तुम बहुत खाते हो मगर आप ये बात मान लें कि आप उतनी डाइट नहीं लेते जिससे आपका वजन बढ़े। अगर आप कसरत नहीं करते हैं तो शुरू कर दें। कसरत कम देर तक करें मगर हैवी करें। दिन में जब भी मौका लगे सो जाया करें। अपनी डाइट से रोटी कम कर दें या खत्म कर दें। डाइट में आपको बॉडी वेट के प्रतिकिलो पर एक से डेढ़ ग्राम प्रोटीन चाहिए होगा। गेनिंग करना एक प्रोसेस होता है हमें लंबे समय तक उम्‍दा डाइट लेनी होती है। आपको अपनी जरूरत से 500 से 700 कैलोरी हर दिन ज्यादा लेनी होती है, तब जाकर गेनिंग शुरू होती है।
      आलू, केले, राजमा, सोया चंक्स, चिकन, अंडे, मक्कखन, मूंग की दाल, मूंगफली, पनीर, सलाद, दूध ये सभी चीजें आपकी डाइट में होनी चाहिए कम या ज्यादा। आपको दिन में करीब 2000 कैलोरी की जरूरत है। वजन बढ़ाना है तो आपको 2700 कैलोरी रोज लेनी होगी। आप जो कुछ खा पी रहे हैं उसके बारे में पढ़ें कि मैं क्या खा रहा हूं कितना खा रहा हूं और उससे मुझे कितनी कैलोरी, प्रोटीन मिल रहा है। इस लेख को एक नजर पूरा देख लें कुछ काम की जानकारी मिलेगी – https://bodylab.in/2016/07/10/7-super-tips-for-weight-gain-in-hindi/

    • Bhai ANS ka weight gainer le lo badiya h

  21. Soybean k beag protein k liye hme Kitne beag roj khane chahiye

    • अगर आप अच्छे से कसरत कर रहे हैँ तो आप 40 ग्राम तक सोयाबीन चंक्स खा लिया करें। मगर मेरी सलाह ये है कि रोज सोयाबीन ना खाया करें। आपके पास मूंगफली, मूंग, राजमा, सफेद चना जैसी चीजें भी तो हैं।

  22. सर क्या प्रोटीन सप्लीमेंट डेली उपयोग कर सकते हैं

  23. Gagandeep Singh

    Sir mera budget boht km h m supplement ni le skta… Vese natural diet le rha hu… Sir aap fish oil or multivitamins k bare m detail m btae or bhi agr koi medicine h to uske bare m btae jo cheap price m hr medical store m mil jati h or jinka use hum bodybuilding m kr skte h… Inka kitna use krna chahiye or kitne time tk use krna chahiye…

    • 1 Unienzyme tablet – Two tablets a day after meal.

      2 Astymin forte – One or two capsules a day any time.

      3 limcee tablet – one tablet during workout or any time.

      4 Udiliv 150 tablet – half tablet a day after lunch.

      5 Multivitamin – One capsule a day after meal of any time.

      6 Fish oil capsules – Two tablets a day any time.

      7 Himalaya gokshura – Two tablets a day. Morning empty stomach or at night before going to bed.

  24. Sir mera age 19 hai me 79 kg ka hu or me army me jana chahata hu plz give your suggestion. Or mujhe kitna soya bean khana chahiye or kya karna chahiye

    • सोयाबीन के चक्कर मे ज्यादा न पड़ो भाई। मूंगफली, दूध, दही, पनीर ओर दालें इन्हें बढ़ाओ।

  25. Sir..mera Age 18 hai.mai Ekdam dubla patla hu.Abhi exrcise ke liye time nahi milta,mai kitna soyabean le skta hu ek din me ya 1 week me… please replay sir…and please help me 😥

    • देखो भाई सोयाबीन रोज नहीं खाना चाहिए। दाल, अंडे, चिकन, दूध, दही, मूंगफली और पनीर पर फोकस करें। खाने के साथ हमेशा आधा गिलास खूब मीठा ग्लूकोज रखें। अगर बहुत दुबले पतले हैं तो डाइट में आलू, केले भी खूब रखें। रोटी के चक्कर में ज्यादा न पड़ें।

  26. Sir
    Mera wt 73kg hai or height 6.2″ hai
    Kya mai soyaeen k seeds ko mixture me powder karke le sakta hu?
    Or mujhe rozana kitne gram seeds lena chahiye sahi protein k liye?
    Or 100 gram seeds me kitna protein hota hai
    Mai roz heavy workout karta hu
    Mujh me Cutting hai but muscle nai hai mujhe apna muscle badhana hai

    • मेरी बात ध्यान से समझ लें। रोज सोयाबीन नहीं खाना है। दाने तो कतई नहीं, खाएं तो चंक्स खाएं और वो भी 20 से 30 ग्राम बस। रोज नहीं खाना है। रही बात बॉडी बनाने की दाले खूब पिएं, दाल, दलिया, आलू, केले, पनीर, दूध, मूंगफली, ग्लूकोज, अंडे, चिकन इन चीजों से अपनी डाइट सेट करें।

  27. sir i am 16 year old sir muje 30 din ho gaya hai gym karte huae lakin meri muscles jara se bhee grow up nahi ho rhai hai mein roj subhe 25 se 30 dane soyabin ke bhe khata hu lakin ushka bhee mere sarir per koi effect nahi lag raha hai….meri muscles kaishe grow up hongi kuyoki muje kam samaya mein apni muscles jada grow up kaarni hai…

    • अपने आप से ये सवाल करो, क्या आप पनीर, राजमा, दूध, अंडे, चिकन, जूस, ड्राई फ्रूट, मूंगफली, दलिया, आलू, केले जैसे चीजें खा रहे हैं। मुझे नहीं लगता। आपने पढ़ लिया कि सोयाबीन चंक्स में 56 ग्राम प्रोटीन होता हैै और बस सोचा कि इसे रोज खा लो बॉडी बन जाएगी। नहीं ऐसा नहीं होगा। डाइट का मतलब डाइट होता है। उसमें कई सारी चीजें थोड़ी या ज्यादा शामिल होती हैं। तब जाकर हम मुकम्मल शरीर बना पाते हैं। किसी एक नुस्खे के भरोसे जब तक चलते रहोगे तब तक लटके रहोगे।
      7 में से पांच दिन जिम करें। एक दिन एक बॉडी पार्ट की 4 कसरत करें। ट्राइसेप्स और बाइसेप्स एक ही दिन करें और उसके अगले दिन रेस्ट रखें। तीन से चार सैट लगाएं और रैप 6 से 12 के बीच रखें। डाइट में आपको बॉडी वेट के प्रतिकिलो पर एक से डेढ़ ग्राम प्रोटीन चाहिए होगा। गेनिंग करना एक प्रोसेस होता है हमें लंबे समय तक उम्‍दा डाइट लेनी होती है। आपको अपनी जरूरत से 500 से 700 कैलोरी हर दिन ज्यादा लेनी होती है, तब जाकर गेनिंग शुरू होती है।

  28. Sir meri age 27 hai wait 50 hai hite 5.5 hai mujhe soyabean kitni Matra me khana chahiye

    • सप्ताह में तीन बार 50 ग्राम सोयाबीन चंक्स यानी सोयाबीन की बड़ी। मुझे पता है आप सोयाबीन प्रोटीन के लिए खा रहे हैं। अकेले सोयाबीन के भरोसे ना रहें, राजमा, सफेद चना, दालें, मटर, मूंगफली में भी अच्छा प्रोटीन होता है। सबको अपनी डाइट में शामिल करेंं। आपको हर दिन करीब 60 ग्राम प्रोटीन चाहिए। आप एक बार आराम से बैठकर कैलकुलेशन कर लें कि आपको क्या चीज कितनी खानी चाहिए।

    • 27 साल उम्र है तो आपको सप्ताह में तीन दिन सोयाबीन चंक्स 50 ग्राम के आसपास खाना चाहिए। इससे ज्यादा ठीक नहीं। आप प्रोटीन के लिए मूंगफली को चुनें सबसे सस्ता और उम्दा प्रोटीन है। इसके अलावा राजमा और सफेद चना।

  29. Sir Mera age 33hai aur Mai daily 1hr.30min. home exercise karta hu jaise ki 250pushups and 2 inte se exercise karta hu mujhe ek din me kitna protein Lena hoga aur Mai daily 50gm.kachi mungfali aur subah kale chane aur soyabean dono Mila ke 20 gm.khali pet bhigo ke subah khata hu aapka Kya suggestion hai

    • खाने में कुछ और चीजें शामिल करें मेरे भाई। आपकी डाइट देखकर लगता है कि आप शाकाहारी हैं, तो पनीर, दूध, दही, राजमा, सफेद चने आपकी डाइट में होने चाहिए, अगर आप मजबूत शरीर बनाने की कोशिश कर रहे हैं तो, दूसरी बात आपके कसरत करने का तरीके मेरी समझ से परे है। 250 पुश अप्स कोई क्यों लगाएगा। हमें बॉडी बनानी है या हमें पुशअप्स की गिनती बढ़ानी है। जो कसरत आपके लिए इतनी आसान हो गई है उसे नहीं करना चाहिए, कसरत का मतलब होता है चैलेंज। जो अब पुशअप्स में आपके लिए नहीं रहा। थोड़ा जिम का सामान जुटाएं और प्रोफेशनल ढंग से कसरत करें। मैं आपको एक लिंक दे रहा हूं, उसे पढ़ें उसमें लिखा है कि आप घर पर कसरत में क्या गलतियां करते हैं उसे पढ़ें – https://bodylab.in/2016/04/29/how-to-make-body-at-home-hindi/

Leave a Reply