कधों की गोलाई किसे अच्छी नहीं लगती। यही वो हिस्सा है जिसपर पिता जी नाज करते हैं, दोस्त हाथ रखते हैं और गर्लफ्रेंड सिर। शोल्डर के वर्कआउट की बात छिड़े तो ज्यादातर लोगों को बारबले शोल्डर प्रेस के अलावा बाकी जो भी कसरतें याद आती हैं उनमें से ज्यादातर कंधों की बजाये कॉलर के हिस्से को हिट करती हैं। हमें अपने टारगेट तक पहुंचने के लिए लगातार अपना वर्कआउट बदलना होता है। यह जरूरी है कि हम अपने मसल्स को अलग अलग एंगल से हिट करें। जिन लोगों को जिम करते लंबा वक्त हो गया है उनके लिए तो यह और भी जरूरी हो जाता है। आज हम शोल्डर की एक्सरसाइज लाइंग वन आर्म लेटरल रेज (Lying One-Arm Lateral Raise) के बारे में बात करेंगे।
यह एक्सरसाइज फ्रंट, मिडल और रियर डेल्ट तीनों पर काम करती है। हमने गोलाई शब्द का इस्तेमाल इसीलिये किया है क्योंकि इससे कंधों को वाकई में गोलाई मिलती है। यह कसरत बहुत हैवी वेट के साथ नहीं की जाती। इसमें आपको कहीं से सपोर्ट नहीं मिल पायेगा, इसलिए बेहतर होगा आप अपनी फॉर्म बरकरार रखें और जितने वेट से कंफरटेबल हैं उतना वेट यूज करें। इस कसरत को पहली कसरत के तौर पर न करें। जब शोल्डर ठीक से वार्म हो जायें तब करें। दो या तीसरी या चौथी कसरत के तौर पर आप लाइंग वन आर्म लेटरल रेज कर सकते हैं।
एक्सरसाइज करने का सही तरीका
1 फ्लैट बेंच पर पोजीशन बना लें और वाजिब वेट का डंबल थाम लें। वैसे इसे इंक्लाइन बेंच पर भी किया जाता है। वो थोडी आसान पड़ती है।
2 सांस छोड़ते हुए डंबल को साइड से रेज करें और शोल्डर के पैरलल लाकर हल्का सा होल्ड करें उसके बाद सांस भरते हुए डंबल को नीचे ले जायें। ये हुआ एक रैप।
3 नीचे आने के बाद डंबल को पैर पर रेस्ट न करने दें उसपर ग्रिप बनायें रखें। इस दौरान भी शोल्डर पर टेंशन बनी रहनी चाहिए।
4 डंबल को इस तरह से पकड़ें कि हथेलियां बॉडी की ओर रहें। स्टार्ट करने से पहले जो पोजीशन बनेगी उसमें आपकी कोहनियां हल्की सी मुडी रहेंगी।
5 हाथ को इतना ऊंचा उठाना है कि हथेलियां करीब करीब कंधों के बराबर पहुंच जायें और हाथ फर्श के पैरलल यानी समानांतर हो जाये।
6 कंधे को उचकाना नहीं है। बाजू को नीचे की ओर फैलाकर रखें।
7 इस एक्सरसाइज में हैवी वेट के चक्कर में न पड़ें। रैप की गिनती 10 के आसपास रखें।
8 वैरिएशन के तौर पर हाथों की ग्रिप रिवर्स भी कर सकते हैं। इसमें हथेलियां बॉडी की तरफ न होकर बाहर की ओर होंगी।
समझें कसरत को
किस तरह की कसरत है यह – यह स्ट्रेंथ बनाती है
इसमें कौन सा मसल खास तौर पर टारगेट होता है – शोल्डर
किसकी मदद से की जाती है – एक बेंच और डंबल
किस किस्म की कसरत है – यह आइसोलेट एक्सरसाइज है
इसका लेवल क्या है – मिडिल लेवल
Gym ka pawder kitna khana hai
इस लेख को चेक करें।
प्रोटीन सप्लीमेंट कितनी बार और कब लें
mt kha
Endure Mass ko kab aur kaise pina chahiye
ये लेख चेक करें।
प्रोटीन सप्लीमेंट कितनी बार और कब लें
Endura Mass ko kab aur kaise lena chahiye.
ये लेख चेक करें।
प्रोटीन सप्लीमेंट कितनी बार और कब लें
सर जी को मेरा प्रणाम ।
सर मेरा नाम धर्मेन्द्र चौधरी है, मेरी उम्र 21 साल , लम्बाई 173cm. और वजन 56 kg. है।
सर मुझे अपना वजन 65 kg. करना है, मैंने बहुत कोशिश की , बहुत उपाय किये, लेकिन मेरा वजन बढ़ता ही नहीं है, आपसे निवेदन है की मुझे एक परफेक्ट डायट प्लान बताएं जिससे मैं अपना वजन बढ़ा सकूँ ।
कृपया-3 मेरी मदद करें ।।
वजन बढ़ाने का भारतीय डाइट चार्ट
https://bodylab.in/2016/09/07/indian-diet-chart-for-weight-gain-in-hindi/
वजन कैसे बढ़ायें, 7 सुपर टिप्स यहां पाएं
https://bodylab.in/2016/07/10/seven-super-tips-for-weight-gain-in-hindi/
हेल्लो सर
मेरा नाम नीलेश है मैं अभी 21 साल का हूं ।
सर मेरा जो प्रॉब्लम है तो है जब भी मैं कुछ काम करता हु हु तो अपने आप मेरा हाथ पैर हिलने लगता है मतलब की कापने लगता है सर मैं अभी अभी एक्सेरिस सुरु किया है सर आपसे विनती है कि कुछ ऐसा डाइट बताइये जिससे मेरा कमजोरी चला जाये और बी9डी भी फ़ीट हो जये बहुत जरुरी है ।
अभी आपको दिनभर में एक गिलास दूध, तीन बड़े उबले आलू या तीन केले, चार चम्मच घी या सरसों का तेल या ऑलिव ऑयल या नारियल का तेल, एक गिलास जूस, 50 ग्राम मूंगफली, 50 ग्राम पनीर, 150 ग्राम नॉन वेज और 3 अंडे खाने हैं जर्दी सहित। इसके अलावा जो खाना चाहें वो खायें। जब इतनी डाइट आप संभाल लें तो नीचे जो लिंक दिया है उसके हिसाब से अपनी डाइट सेट करें। हाथ पैर के कांपने को जितनी जल्दी हो भूल जायें वो अपने आप चला जायेगा और आपको पता भी नहीं चलेगा।
वजन बढ़ाने का भारतीय डाइट चार्ट
https://bodylab.in/2016/09/07/indian-diet-chart-for-weight-gain-in-hindi/
वजन कैसे बढ़ायें, 7 सुपर टिप्स यहां पाएं
https://bodylab.in/2016/07/10/seven-super-tips-for-weight-gain-in-hindi/
Sir mera weight 90kg hai sir mai bhaut exercise karta hu gym me but na to mera wajan kaam ho raha hai na utni well developed body’s ban raha hai sir mujhe batyeya mai kya karu
मुझे लग रहा है आप रोज एक जैसी कसरत कर रहे हैं और दूसरी बात आप वेट ट्रेनिंग की बजाए ज्यादा से ज्यादा वर्कआउट पेट के लिए कर रहे हैं। बहरहाल आप ये लेख पढ़ें कुछ नई बाते, कुछ नई गलतियां समझ आएंगी।
वजन घटाने के लिए डाइट चार्ट 11 नुस्खों के साथ
https://bodylab.in/2016/08/24/diet-chart-for-weight-loss-for-female-in-hindi/
मोटा पेट क्रंचेस से क्यूं नहीं जाता
https://bodylab.in/2015/06/07/why-are-you-not-loosing-belly-fat/
फैट नहीं घट रहा? बॉडी में शेप नहीं आ रही? जानें वजह
https://bodylab.in/2015/10/06/3-reasons-why-you-are-not-loosing-fat-hindi/
Sir mere left shoulder m hamesha pain rhta h or JB shoulder ka workout kro to or jyada hota hai is kaaran se m weight ni utha pata hu kya kru
Reply to kro yr
रेस्ट करने के अलावा इसका कोई इलाज नहीं है।
Hello sir meri age 42 hai or weight 92 kg hai or height 5.8 hai.meri body shape me hai main ghar par hi weight training karta hun size badane ke liye kon sa supplement le sakta hun
व्हे प्रोटीन ले सकते हैं किसी भी बड़ी कंपनी का।