बटरफ्लाई वो मशीन है, जिसपर सब हाथ आजमाते हैं। पहला रैप लगाते ही लगता है चेस्ट अप हो गई। आठ दस रैप निकालने के बाद ऐसा लगने लगता है कि चेस्ट बन गई। मगर बटरफ्लाई करने के बाद बीस मिनट बाद सब फुस्स हो जाता है। क्योंकि ये वो कसरत है जिसे ढंग से न करो तो सिर्फ मजा आता है, रिजल्ट नहीं। इसकी खासियत है स्ट्रेचिंग और स्क्वीजिंग की पूरी सहूलियत देना। यही वजह है कि लोग इसमें आनंद महसूस करते हैं क्योंकि स्ट्रेचिंग से मसल्स रिलैक्स होते हैं।
बटरफ्लाई में क्या गलती करते हैं लोग – बहुत कम लोग हैं जो इस कसरत को सही ढंग से करते हैं। ज्यादातर लोग मजा ही ले पाते हैं। पहली गलती है हाथ पीछे ले जाने में। इस कसरत का मकसद आपकी चेस्ट को स्ट्रेच करना नहीं है। ये कतई जरूरी नहीं है कि आप हाथों को ज्यादा से ज्यादा पीछे ले जाएं। हाथ बहुत पीछे तक जा सकते हैं, आप उन्हें जीतना पीछे ले जाएंगे उतनी आपकी चेस्ट स्ट्रेच होगी मगर इससे इसका कोई बहुत फायदा नहीं है।
एक बात पर गौर करें, जब हम बेंच प्रेस करते हैं तो हाथों को बहुत नीचे तक नहीं ले जाते। रॉड हमारी चेस्ट को छूती है और हम वहीं से हाथ ऊपर ले जाते हैं, मगर फिर भी बेंच प्रेस चेस्ट बनाने की बेहतरीन एक्सरसाइज मानी जाती है। उसी से हम साइज गेन कर लेते हैं। इसलिए पहली बात तो ये याद रखें कि बटरफ्लाई को करते वक्त हाथों को बहुत पीछे न ले जाएं। बस इतना ध्यान रखें कि आपकी चेस्ट एक दरवाजे की तरह से जिसे पूरा नहीं खोलना है।
दूसरी बात, हाथ नहीं मिलाते – इस कसरत का इफेक्ट डालने वाला पार्ट है चेस्ट के मसल्स को पूरी तरह से सिकोड़ना। जब हाथ सामने की ओर जाएं तो मशीन का हत्था या आपकी मुट्ठी एक दूसरे को छूनी चाहिए। बटरफ्लाई की मशीनें कई तरह की होती हैं। कुछ में मुट्ठी की ग्रिप होती है, कुछ में हाथों में 90 डिग्री का एंगल बना रहता है। जो भी हो आपका मकसद है चेस्ट को पूरी से स्क्वीज करना है। याद रखें यही इस कसरत का इफेक्टिव पार्ट है।
रुकें और महसूस करें – अपनी चेस्ट की मसल्स को पूरी तरह से स्क्वीज करने के बाद कम से कम एक सेंकेंड के लिए रुकें और मसल्स की कसावट को महसूस करें। हमने शुरू में कहा था कि बटरफ्लाई करने के कुछ समय बाद कुछ महसूस नहीं होता। ऐसा उन्हीं लोगों के साथ होता है जो मसल्स की कसावट को महसूस नहीं करते। ध्यान रखें ये कसरत स्ट्रेच को नहीं स्क्वीज को महसूस करने वाली है। जब दोनों हाथ मिलें तो अपनी सांस को पूरी तरह से बाहर निकालें। सांस बाहर निकालने से आपको मसल्स को कसने में और मदद मिलेगी। जब हाथ खुलें तो फिर से सांस लें।
धीमा – तेज – धीमा – आपको बटरफ्लाई से उड़ना नहीं है। कसरत करनी है और कसरत सलीके से की जाती है। हाथ पीछे की ओर थोड़ी धीमी रफ्तार से ले जाएं। हाथों को मिलाते वक्त थोड़ी तेजी दिखाएं और जब हाथ बिल्कुल मिलने को हों तो सांसो को पूरी तरह से बाहर फेंकते हुए चेस्ट को पूरी से कसें और रुकें, यही इस कसरत का विज्ञान है।
सीट एडजस्ट करें – अगर सीट आपके हिसाब से सेट नहीं है तो उसे एडजस्ट करें। मशीन आमतौर पर दो तरह की होती है। एक में जब आप ग्रिप बनाते हैं तो कोहनियों पर से 90 डिग्री का एंगल बनता है। दूसरे में हाथ करीब करीब सीधे खुले होते हैं। तो जिस मशीन में हाथ करीब करीब सीधे होते हैं उसमें हथेलियों की ऊंचाई आपके कंधों से ऊपर नहीं होनी चाहिए और कभी भी आपकी चेस्ट की निप्पल से नीचे नहीं होनी चाहिए। जब हाथ सामने आएं तो वो अपर चेस्ट के सामने हों।
इसी तरह से अगर ग्रिप 90 डिग्री के एंगल वाली है तो उसमें कोहनियों की ऊंचाई कंधों से ऊपर न हो। ये बटरफ्लाई करने की सही पोजीशन है, मगर सौ फीसदी इसे फॉलो नहीं करना। कभी कभी सीट को सबसे नीचे वाले प्वाइंट पर सेट करके एक्सरसाइज करें, कभी कभी सीट को सबसे ऊपर वाले प्वाइंट पर सेट करके कसरत करें। अगर सीट ऊपर नहीं हो पा रही है तो उस पर एक मोटी प्लेट रख सकते हैं। इससे आप ऊंचा होकर बैठ पाएंगे। अगर सीट नीचे नहीं हो रही है तो आपकी किस्मत खराब है उसका कोई जुगाड़ नहीं है।
रैप कितने निकालने चाहिए – इसका कोई फिक्स जवाब नहीं है। ये इस बात पर डिपेंड करता है कि आपका मकसद क्या है। गेनिंग पर हैं तो रैप की गिनती 15 से 10 रखें, हां गेनिंग में हम रैप की गिनती आमतौर पर 12 से 6 बताते हैं मग ये कसरत थोड़ी अलग है। लीन बॉडी का वर्कआउट फॉलो कर रहे हैं तो 20 से 12 के बीच में रख सकते हैं। एक बात जो हम हमेशा कहते हैं कि लकीर के फकीर नहीं होना है किसी किसी दिन जैसे मन करे वैसे कसरत करें।
sir cheast me agar fat jyada ho to kon si exercise krna chahiye aur dumbal fly ka sahi tarika kya hai
रनिंग, कार्डियो और हल्के वेट से चेस्ट की कसरतें करें। कभी कभी खूब हैवी वेट भी लगाया करें।
डंबल फ्लाई करने का सही तरीका
sir workout karte time to chest up rehti h. kuch deer bad dhili si pd jati h. or chest pe fat bhi jayda h. kya krna chihiye.
इसमें बहुत परेशान होने वाली बात नहीं है ये सबके साथ होता है हैवी वेट से कसरत करें मसल्स मजबूत बनेंगे।
mujhe bysep banana hai
बाइसेप्स बन नहीं रहे? 4 कारण जानने जरूरी हैं
Hello sir.can I do wrist workout two times(evening & morning)? My wrist is too weak.
कलाई की कसरत तो आप दिन में चार बार करें तो भी हम मना नहीं करेंगे। ये लेख भी चेक करें।
कातिल कलाइयां घर पर बनाएं गारंटी के साथ
https://bodylab.in/2015/10/30/how-to-make-strong-wrist-at-home/