इस 14 साल की बच्ची का सिर 23 इंच तक फूल गया है। यह बच्ची हाइड्रोसेफालस (hydrocephalus) बीमारी से पीड़ित है। इस दुर्लभ्ा बीमारी में सिर में पानी जमा हो जाता है। इस बच्ची का नाम धाबुही परमार है।
इसके मां बाप के पास इतना पैसा नहीं है कि वो इसका सही ढंग से इलाज करा सकें। बिस्तर पर पड़ी धाबुही की जान को गंभीर खतरा है।
धाबुही अपने पिता हितेश परमार और मां शकुंतला के साथ गुजरात में रहती है। दोनों खेतों में काम करते हैं और मुश्किल से रोजी रोटी कमा पाते हैं। शकुंतला कहती हैं कि वह हमेशा बिस्तर पर लेटी रहती है क्योंकि उसके सिर का वजन इनता है कि वह हिल डुल नहीं सकती। मुझे नहीं पता भगवान हमें क्यों सजा दे रहा है। जब वो जन्मी थी तो मैं बहुत खुश थी, मगर अब मैं उसे इस हालत में नहीं देखना चाहती। मुझे डर है कि एक दिन इसका सिर फट न जाए।
दो माह की उम्र में उसे यह बीमारी हो गई थी। माता पिता के पास इतना पैसा नहीं है कि वह इसका इलाज करा सकें इसलिए कई अस्पतालों के चक्कर काटने के बाद अब वो उसे घर ले आए हैं।
दिल्ली के अपोलो अस्पताल के डॉक्टर विनीत भूषण का कहना है कि अगर सही समय पर ऑपरेशन हो जाए तो ऐसे मरीज की जान बचाई जा सकती है।
इस ऑपरेशन की कीमत पांच से दस लाख रुपये के बीच है। इस बच्ची की मदद करने के लिए केटर्स न्यूज ने एक डोनेशन कैंपेन शुरू किया है।
साभार – डेल मेल
Sir me pani ka jamaw
Very sad