ऑक्सीमेथेलोन (Oxymetholone) का एक ब्रांड नाम है एनाड्रोल (Anadrol)। दवा के रूप में इसका इस्तेमाल एनीमिया और ऐसी बीमारियों से लड़ने में किया जाता है जिनमें वजन गिरता है। इसके अलावा मसल्स को नुकसान पहुंचाने वाली बीमारियों में भी इसे दवा के रूप में दिया जाता है। यह मुंह से खाने वाला स्टेराइड है। बॉडी बिल्डिंग और खिलाड़ियों की दुनिया में इसे ए बॉम के नाम से जाना जाता है।
कैसे काम करती है एनाड्रोल
बॉडी बिल्डिंग में इस्तेमाल होने वाले 32 स्टेरॉइड में यह ऐसा स्टेरायड है जो अपने बूते काफी काम कर देता है। एनाड्रोल के नतीजे कई बार बड़े नाटकीय होते हैं। कई बार तो महज दो सप्ताह में पांच किलो तक वजन बढ़ जाता है। बॉडी का साइज बहुत तेजी से बढ़ता है। हालांकि शरीर में पानी भी बहुत जमा हो जाता है और कुल वजन जो बढ़ता है उसमें पानी की भागीदारी भी होती है। स्ट्रेंथ भी बढ़ जाती है।
एनाड्रोल की डोज, Dose of Anadrol
आमतौर पर इस दवा का बॉडी बिल्डिंग में मिस यूज करने वाले लोग 50 से 150 एजजी प्रतिदिन की डोज लेते हैं।
हम किसी को स्टेरॉइड लेने की सलाह नहीं देते। हम केवल मौजूदा ट्रेंड की सूचना दे रहे हैं। एनाड्रोल के मिस यूज के बहुत सारे साइड इफेक्ट होते हैं, इसलिए इससे सावधान रहें।
एनाड्रोल के साइड इफेक्ट , Side effects of Anadrol
इसके साइड इफेक्ट्स में लिवर को लेकर अलग से बात की जाती है क्योंकि यह उस पर काफी बुरा प्रभाव डालता है। एक तो यह हैवी है और ऊपर से यह मुंह से लिया जाता है इसलिए सीधे लिवर पर हमला करता है। पेट फूला फूला रहता है, ब्लड प्रेशर हाई हो जाता है और आदमी खुद को ठीक नहीं महसूस करता। इसलिए कहा जाता है कि इसे 6 से 8 सप्ताह लेने के बाद बंद कर देना चाहिए। ताकि लिवर अपने आप को संभाल सके। इसके अलावा इससे सूजन, लिंग का बार बार सख्त हो जाना, त्वचा के रंग में बदलाव, पेशाब में दिक्कत, उल्टी, पेट दर्द और पीलिया तक हो सकता है। डायरिया और सोने में परेशानी हो सकती है।
अगर इसे लगातार लेते रहे तो शरीर यह भूल ही जाएगा कि खुद हार्मोन कैसे बनाए जाते हैं। इसलिए यह लगातार चलाने वाला स्टेराइड कतई नहीं है। 18 से कम उम्र में कतई इस्तेमाल नहीं किया जाता वैसे तो कोई डॉक्टर इसे बॉडी बिल्डिंग में इस्तेमाल करने की सलाह नहीं देता मगर लोग गैर कानूनी रूप से इसे हासिल करने के बाद इसका मिस यूज करते हैं। यह हैवी स्टेराइड होता है और 18 साल से कम उम्र के बच्चे अभी विकास की प्रोसेस से गुजर रहे होते हैं इसलिए उन्हें तो कतई यह नहीं लेना चाहिए। इसके अलावा स्टेरॉइड के 20 साइड इफेक्ट होते हैं।
इसके इस्तेमाल के बाद हर हाल में पीसीटी करनी होती है क्योंकि पीसीटी की बचा सकती है स्टेरॉइड्स के साइड इफेक्ट से। अगर आपने स्टेरॉइड लिया है या आपका कोई जानकार ले रहा है तो उसे पीसीटी के बारे में जरूर बताएं।
P C T kya hota hai
PCT | पीसीटी कैसे करें और किन दवाओं से करें
https://bodylab.in/2015/08/15/how-to-do-pct-in-hindi/
Sir aapne jo bhi janakari di uske liye thanks
Pe sir ab kuch new updates bhi dijiye kuch new drug k baare me bhi bataye
शुक्रिया आपकी सलाह पर हम जल्द काम करेंगे।
Sir Jese hum ye drugs lete h to bady wash ke liye bhi bahut kuch aata h plz koi acha drugs ho jise ye bhar time se Nikal jaye
Check this – https://bodylab.in/2015/08/15/how-to-do-pct-in-hindi/
Hello sir. …sir mera weight gain and body mai size nhi aa rha hai .plz protein and satg.mai kya Lena chhaiye ….meri height 6’2 hai weight 74,5 kg hai plz bta do Sir
आपकी सोच गलत, सवाल गलत इसलिए नतीजे भी गलत रहेंगे। डाइट पूछो मेरे भाई पाउडर नहीं। सपलीमेंट डाइट के बाद आता है। जो लोग सपलीमेंट के भरोसे बॉडी बनाते हैं वो बस बनाते ही रह जाते हैं। अगर आप बढ़िया जिम कर रहे हैं तो आपको करीब 100 ग्राम प्रोटीन चाहिए। उससे कुछ कम मे भी काम चल जाएगा मगर इसमें से कम से कम 60 ग्राम प्रोटीन डाइट से आना चाहिए बाकी 40 ग्राम के आसपास आप प्रोटीन पाउडर से लें। व्हे प्रोटीन, मल्टीविटामिनट, ग्लूकोज, एक्सट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल दिन में दो तीन चम्मच। यही हैं आपको सपलीमेंट बाकी डाइट पर फोकस करें। आप चाहें तो हमसे डाइट चार्ट और वर्कआउट शेड्यूल बनवा सकते हैं, इस लिंक को चेक करें-
https://bodylab.in/2015/12/01/get-your-diet-chart-and-workout-schedule-in-hindi/
Andrlic 50 mg ki kitne din ki half life hoti hai
9 घंटे
Hello sir steroid kithnai mahine main wash ho jata hai oral dianabol
अगर आपको मेडिकल टेस्ट कराना है तो यह महीनों तक पकड़ में आ सकता है – एडवांस टेस्ट में। अगर बस वैसे ही पूछ रहे हैं तो कुछ दिनों में निकल जाता है। हर स्टेरॉइड का एक हाफ साइकिल होता है, उसकी उम्र होती है, जिसे ईस्टर कहते हैं। आपने जो भी लिया हो महीने भर में सब साफ हो जाता है आमतौर पर।
Sir mera nam Malik hi sir mene abe le hi kahu ya nahi body size k liye Plz give me ans plz request sir
मुझे आपका सवाल ही समझ नहीं आया।
Sir wosh out ke bad sazi gir jata hai kya
नहीं।
Thanks sir
Sir oxydrolon kon se time lena chahiye for best result
Plz reply sir
सुबह शाम
Sir ane wali 7 janevari ko Vidarbha Shree competition hai aur Maine cards cycle ki but Mera bahot muscles girl Gaya hai mere pass 15 din hai sir Kya Mai carb cycle me oxy le sakhta hoo body fat To Nahi pakde gi plzzz sir muje plz aap ki madad ki zarurat hai plz kuch slha do plz sir plz
भाई माफी चाहता हूं। मैं आपका कमेंट देख ही नहीं पाया।
नहीं ऑक्सी की वजह से वाटर रिटेंशन होगाा और आपके मसल्स की क्वालिटी नजर नहीं आएगी। मोटा मोटा लगेगा।