नई दिल्ली। आंसुओं और आहों से न पिघलने वाले पत्थर दिल इंसानों को नर्म बनाने का रास्ता विज्ञानिकों ने खोज लिया है। अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के वैज्ञानिकों ने लंबे समय तक चले अध्ययन के बाद प्लेसैबो दवा इजाद की है। इस दवा के तत्व दिमाग में जाएंगे और डोपामाइन पर असर डालेंगे। डोपामाइन दिमाग में पैदा होने वाला वो कैमिकल है, जो इंसान में कई तरह के इमोशन पैदा करने में मदद करता है। कुल मिलाकर बात ये है कि वैज्ञानिकों ने वो तरीका खोज लिया है, जिससे इंसान की भावनाओं को जगाया जा सकता है। दवा का असर जानने के लिए इसे कुछ लोगों पर आजमाया भी गया है, जिसके नतीजे पॉजीटिव निकले हैं। इस दिशा में थोड़ी और रिसर्च करने के बाद ऐसी गोली या टेबलेट बाजार में बिकती मिलेगी, जिसे खाकर आदमी सेंटी हो जाएगा।
by bodylab.in team
Image by pixabay
Biceps triceps nahi ban rahi weight badhana hai bina protein khaye koi tips ho to batao
सवाल पूछने का तरीका और कैसे व कहां मिलेगा जवाब आप http://www.bodylab.in वेबसाइट पर जाएं और दाईं ओर दिए गए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें फिर फेसबुक पर मैसेज के माध्यम से सवाल पूछें। हमारी टीम मैसेज इकट्ठा करने के बाद एक हफ्ते में सबके जवाब देती है। वेबसाइट पर आपको तारीख के हिसाब से जवाब मिल जाएगा। शुभकामनाओं सहित- टीम बॉडी लैब