नई दिल्ली। नेत्रहीनों की एक समस्या का पूरी तरह से इलाज अभी तक नहीं हो पाया था। वो है पढ़ने की समस्या। वैसे तो वह ब्रेल लीपि के जरिए लिख पढ़ सकते हैं मगर यह चीज उन्हें समाज से काट देती है इसके अलावा हर जगह ब्रेल लिपी की व्यवस्था नहीं होती। नेत्रहीनों की जिंदगी को और आसान बनाने की कोशिशों में जुटे अमेरिका के शोधकर्ताओं ने एक ऐसी मशीन का इजाद किया है, जो छपे हुए शब्दों को पढ़कर बोल दिया करेगी। इससे नेत्रहीनों की पढ़ने की रफ्तार कई गुना बढ़ जाएगी। अमेरिका के मेसाचुएट्स टेक्नीकल इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने जो उपकरण बनाया है उसे हाथ पर पहनना होगा। इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं ने एक छोटी सी मशीन बनाई है। इसमें एक कैमरा और स्पीकर फिट है। कैमरा अक्षरों को पढ़कर उन्हें सेंसर के जरिए स्पीकर के पास भेजेगा जहां से आवाज पैदा होगी। इतना ही यह मशीन वाइबरेट भी हुआ करेगी। इसके जरिए भी देखने में अक्षम शख्स पहचान सकेगा कि इस वक्त कौन सा शब्द पढ़ा जा रहा है।
by bodylab.in team
Image courtesy of nipitphand at freedigitalphotos.net