Question – सर मैं ये जानना चाहता हूं कि मुझे एक दिन में कितना प्रोटीन लेना चाहिए, जिससे अच्छी बॉडी बन सके। अभी मैं रोज करीब 30 ग्राम प्रोटीन लेता हूं। मैं ये भी जानना चाहता हूं कि मुझे दिन में कितनी बार प्रोटीन लेना चाहिए और क्या आप ये बता सकते हैं कि नकली सपलीमेंट की क्या पहचान होती है। मेरा नाम विकास है और मेरा वजन 49 किलो है। मैं काफी टाइम से वजन बढ़ाने की कोशिश कर रहा हूं। आप प्लीज मेरी मदद करें। – विकास शंकर
Answer – कसरत करने वालों के मन में ये सवाल जरूर उठता है कि उन्हें एक दिन में कितना प्रोटीन लेना चाहिए। भारतीय युवा सबसे ज्यादा गलती डाइट को लेकर करते हैं। वो जिम में मेहनत तो बहुत करते हैं मगर डाइट सही नहीं लेते। डाइट में अक्सर प्रोटीन कम ही रहता है। इस बात को जितना जल्दी समझ लेंगे, सही रहेगा कि वाजिब मात्रा में प्रोटीन लिए बिना आपका काम नहीं चलने वाला। बॉडी बनाने का असली काम प्रोटीन ही करता है। इसी से हमारे मसल्स बनते हैं। कार्बोहाइड्रेट और फैट का काम तो बस हमें एनर्जी देना होता है।
हर किसी की प्रोटीन की जरूरत अलग अलग होती है। कुद लोग गेनिंग कर रहे होते हैं और कटिंग कर रहे होते हैं या लीन बॉडी बना रहे होते हैं और कुछ लोग मेनटेन कर रहे होते हैं। बॉडी, वर्कआउट और आपके मकसद के हिसाब से प्रोटीन की जरूरत तय होती है।
कितना प्रोटीन लेना चाहिए – How much protein should be taken
सामान्य नियम – आपको अपनी बॉडी वेट के एक किलो पर 1 ग्राम प्रोटीन लेना चाहिए। यानी अगर आपका वजन 70 किलो है तो आपको करीब 70 ग्राम प्रोटीन लेना होगा। इतने में आप एक हेल्दी लाइफ जी सकते हैं। अच्छी कसरत कर सकते हैं और फिट रह सकते हैं। अगर वजन बढ़ाना है तो प्रोटीन का 4 से 5 गुना कार्बोहाइड्रेट लेने लगें, इससे आपका वजन बढ़ने लगेगा। जो लोग कसरत नहीं करते उनका काम इससे भी कम प्रोटीन में चल जाएगा।
अगर गेनिंग कर रहे हैं- अगर आप बहुत दुबले पतले हैं और गेनिंग कर रहे हैं तो आपको बॉडी वेट के एक किलो पर 1.5 ग्राम प्रोटीन लेना चाहिए। यानी अगर आपका बॉडी वेट 60 किलो है तो आपको 90 ग्राम तक प्रोटीन लेना चाहिए। ऐसा नहीं है कि आप 60 ग्राम प्रोटीन लेंगे तो आप गेन नहीं करेंगे मगर ऐसे में फैट बढ़ने की संभावना ज्यादा होती है और मसल्स की कम।
Realted – बॉडी बनाने के लिए डाइट में क्या और कितना खाएं
अगर लीन बॉडी बना रहे हैं – अगर लीन बॉडी बना रहे हैं तो आपको बॉडी वेट के एक किलो पर 2.5 ग्राम तक प्रोटीन लेना होगा। लीन में कार्ब बहुत कम हो जाता है और हमें प्रोटीन पर ज्यादा डिपेंड होना पड़ता है।
प्रोटीन कब लेना चाहिए – When should protein be taken
1 कुछ लोग प्री वर्कआउट के तौर पर भी प्रोटीन सप्लीमेंट लेते हैं और इसकी सलाह भी देते हैं। उनका मकसद होता है कि वर्कआउट के दौरान मसल्स में मौजूद एनर्जी का कम से कम इस्तेमाल हो। हम आपको वो नियम बता रहे हैं जो आमतौर पर लागू होते हैं और लोगों के आजमाए हैं। अगर आप दुबले पतले हैं तो प्री वर्कआउट में प्रोटीन सप्लीमेंट लेने की बजाए कार्बोहाइड्रेट लें। यह आपको वर्कआउट के दौरान एनर्जी की सप्लाई करेगा।
प्री वर्कआउट में ज्यादा प्रोटीन उन लोगों के लिए ठीक है जो लीन मसल्स बना रहे हैं। लीन मसल्स बनाने में लगे लोग प्री वर्कआउट में कार्बोहाइड्रेट के साथ अच्छी मात्रा में प्रोटीन सप्लीमेंट लेते हैं। मगर गेनिंग करने वाले या मेनेटेन करने वाले या सामान्य तौर पर कसरत वालों को प्री वर्कआउट में ज्यादा कार्ब और थोड़ा सा प्रोटीन ले लेना चाहिए, सप्लीमेंट नहीं लेंगे तो भी चलेगा।
2 कसरत करने के दौरान आपके मसल्स में मौजूद कई न्यूट्रिएंट्स खप जाते हैं। अगर आपने वर्कआउट से पहले ढेर सारे कार्बोहाइड्रेट और थोड़े प्रोटीन की खुराक नहीं ली है तो कसरत के बाद आपके मसल्स छटपटाने लगते हैं, क्योंकि उनमें मौजूद एनर्जी एक्सरसाइज करने में जल जाती है। इसके अलावा एक्सरसाइज के दौरान हमारी बॉडी ग्रोथ हार्मोन रिलीज करती है। मगर उनका फायदा मसल्स बिल्डिंग में तभी होगा जब आपकी बॉडी में प्रोटीन होगा।
Realted – नकली प्रोटीन पाउडर का इस्तेमाल किया है आपने
इसलिए कहा जाता है कि कसरत के बीस से तीन मिनट के भीतर प्रोटीन की उम्दा खुराक लेनी चाहिए। वैसे ऐसा नहीं कि इस नियम का पालन न करने वालों की बॉडी नहीं बनती मगर उनकी रणनीति अलग होती है। आपके पास बहत नॉलेज नहीं है तो इसी नियम को याद रखें कि एक्सरसाइज के बाद सांस उतरने का इंतजार करें और प्रोटीन सप्लीमेंट पी लें।
3 हमारे मसल्स तब नहीं बनते जब हम कसरत कर रहे होते हैं या जब हम शीशे के सामने खड़े होकर अपने मसल्स तान रहे होते हैं। मसल्स बनते हैं उस वक्त जब हम सो रहे होते हैं। सोने के बाद ही बॉडी में मरम्मत का काम शुरू होता है। मरम्मत के लिए बॉडी को प्रोटीन की जरूरत होती है।
वर्कआउट करने के दौरान आपने शरीर में जो तोड़फोड़ की और जो सिग्नल आपने दिमाग को दिया उसी के हिसाब से मरम्मत या मसल्स को बड़ा बनाने पर काम होता है। हो सकता है आपने मेहनत तो बहुत भारी की मगर जब मसल्स बनाने की बारी आई तो बॉडी में जरूरत भर का प्रोटीन है ही नहीं। वो लोग खासतौर पर इस बात का ध्यान रखें जो दुबले पतले हैं कि रात को उन्हें बॉडी में अच्छी मात्रा रखनी है।
मान लें आपकी जरूरत 100 ग्राम प्रोटीन की है तो करीब 15 से 25 ग्राम की डोज आपको रात को लेनी होगी।
Bottom line
कुल मिलाकर कहें तो सामान्य तौर पर कसरत करने वालों को कम से कम दो बार प्रोटीन पाउडर लेना चाहिए। इसमें एक वक्त कसरत करने के बाद और दूसरा रात के समय। अगर आप लीन बॉडी बना रहे हैं तो कम से कम तीन टाइम, जिसमें प्री वर्कआउट शामिल है। हां इस बात को जरूर याद रखें कि प्रोटीन सपलीमेंट के भरोसे ही मत रहें। अगर आपकी डाइट सही नहीं होगी तो बॉडी नहीं बन पायेगी इतना तय जान लें। अगर आप रिजल्ट चाहते हैं तो आपकी बॉडी को जितने प्रोटीन की जरूरत है उतना जरूर लें। अपनी डाइट में कम से कम 60% प्रोटीन नेचुरल डाइट से लिया करें। आप चाहें तो 100 % प्रोटीन नेचुरल डाइट से ले सकते हैं, हालांकि ऐसा कर पाना थोड़ा कठिन होता है, खासकर ऐसे लोगों के लिए जिनकी प्रोटीन की जरूरत 100 ग्राम से ऊपर होती है।
सर जी मेरा नाम सौरभ चौहान है
लम्बाई 165 है वजन 78kg है
मुझे कितना protein लेना चाहिए
मेरी डाईट कैसी होनी चाहिए vegetarian हू
Work out कैसा करना चाहिए फैट कम होना चाहिए और body बननी चाहिए
78 ग्राम प्रोटीन। 7 में से पांच दिन जिम करें। एक दिन एक बॉडी पार्ट की 6 कसरत करें। ट्राइसेप्स और बाइसेप्स एक ही दिन करें और उसके अगले दिन रेस्ट रखें। तीन से चार सैट लगाएं और रैप 8 से 15 के बीच रखें। हर दिन एब्स की ट्रेनिंग करें और जिम करने के बाद 5 मिनट की रनिंग करें।
Sir mera weight 83 hai muje weight 75 krna hai
muje 83 weight ki maintainence colories kitni hai aur 75 weight k liye kitni calories laini chahiye plzzzz
Aur sir fat loss b
ho jaye
अगर आप चाहते हैं कि फैट लॉस भी हो मगर मसल्स भी न गिरें तो आपको जो भी कैलोरी कट करना है वो कार्ब और फैट से करें। प्रोटीन से नहीं। प्रोटीन ठीक ठाक लेते रहें।
83 किलो वजन के हिसाब से आपको करीब 2520 कैलोरी हर दिन चाहिए, लेकिन अगर आप वेट लूज करना चाहते हैं तो आपको इसमें करीब 500 से 700 कैलोरी कम करनी होगी।
सर मेरा वजन 47 है । उम्र 18+ है मुझे कितना protine लेना चाहिए wight gain के लिये
करीब 60 ग्राम प्रोटीन लेंं। वजन बढ़ाने के लिए कार्बोहाइड्रेट और फैट भी चाहिए।
sir mujhe mera chest badana hai kitna protein lu
बॉडी वेट के एक किलो पर दो ग्राम प्रोटीन। अगर आपका वजन 60 किलो है तो प्रोटीन लेना होगा 120 ग्राम। वैसे अगर वर्कआउट बहुत हैवी नहीं है तो बॉडी वेट के एक किलो पर डेढ़ ग्राम प्रोटीन में भी काम चल जाएगाा।
Muje waight loose krn h 85 se 60 lana kitna protin khau plz tell me
चीनी छोड़ें, नमक कम करें, रोटी की बजाए ओट्स, दलिया, उबले राजमा, उबले चने, उबली मूंग, उबले बीन्स खाएं। दिन में चावल और ब्राउन ब्रेड चल जाएगा। इसके अलावा चिकन चेस्ट, एग व्हाइट खाएं। शाम के बाद से खाने में कार्बोहाइड्रेट न के बराबर रखें। गर्म पानी ही यूज करें। एक्सरसाइज के बाद कार्डियो जरूर करें। अगर आप केवल वेट लॉस करना चाहते हैं तो आपका काम 50 ग्राम प्रोटीन से भी आराम से चल जाएगा, अगर आप वेट लॉस के साथ मसल्स भी मेनटेन करना चाहते हैं तो आपको 90 ग्राम के आसपास प्रोटीन लेना होगा। अगर आपको कमजोरी सताने का डर न हो तो 30 ग्राम प्रोटीन में भी काम चला लेंगे। लेकिन लंबे समय तक नहीं। वेट कम होने केे बाद आपको सामान्य डाइट लेनी होगी।
Hi sir mera naam naveen h mera weight 59 kg h meri hieght 5″9′ hai mujhe muscles bnane h or thoda bhut weight gain ho jaye m gym to krta hu pr sayd diet m gadbadi h app koi fix diet bta dijiye jisko m follow krlu
हां ये बात सही है कि अगर डाइट अच्छी नहीं होगा तो रिजल्ट नहीं आ सकता। देखो वैसे तो हर शख्स के हिसाब से अलग डाइट चार्ट बनाई जाती है, मगर हां कुछ चीजें तो सबमें कॉमन होती हैं, मैं आपको एक डाइट चार्ट का लिंक दे रहा हूं। उसे थोड़ा बहुत अपने हिसाब से आप एडजस्ट कर लेना। ये डाइट चार्ट वजन बढ़ाने के लिए है। – https://bodylab.in/2019/07/28/diet-chart-for-weight-gain-in-hindi/
मेरा नाम सोहैल् है। मेरी age २२ है। मेरी hight कम है
50 kg का हु मेरे को कितना प्रोटीन लेना चाहिए और hight बरने के लिए क्या करना चाहिए
शुरुआत 50 ग्राम प्रोटीन से करें उसके बाद बढ़ाएं। हाइट बढ़ाने के लिए आपको एक लेख का लिंक दे रहा हूं देखिए उसमें कुछ टिप्स आपके काम आ जाएंगे – https://bodylab.in/2016/11/01/how-to-increase-height-and-grow-taller-in-hindi/
Sir Mera naam Prashant hai .Mera wait 47 kg hai or meri lambai 168 cm hai .mujhe apna wait normal krne ke liye kya krna Chahiye or Kitna protein Lena Chahiye or ha sir exercise nhi krta hu ..plz Kuch tips de.
Thanks sir
7 में से पांच दिन जिम करें। एक दिन एक बॉडी पार्ट की 4 कसरत करें। ट्राइसेप्स और बाइसेप्स एक ही दिन करें और उसके अगले दिन रेस्ट रखें। तीन से चार सैट लगाएं और रैप 6 से 12 के बीच रखें। डाइट में आपको बॉडी वेट के प्रतिकिलो पर एक से डेढ़ ग्राम प्रोटीन चाहिए होगा। गेनिंग करना एक प्रोसेस होता है हमें लंबे समय तक उम्दा डाइट लेनी होती है। आपको अपनी जरूरत से 500 से 700 कैलोरी हर दिन ज्यादा लेनी होती है, तब जाकर गेनिंग शुरू होती है।
आलू, केले, राजमा, सोया चंक्स, चिकन, अंडे, मक्कखन, मूंग की दाल, मूंगफली, पनीर, सलाद, दूध ये सभी चीजें आपकी डाइट में होनी चाहिए कम या ज्यादा।
Sir mera nam ganesh hai mera weight 70 hai height 168cm hai mujhe kitna protin lena chahiye aur kya kru jo body acchi lge
अभी तो 70 ग्राम प्रोटीन लें एक दिन में कसरत करते रहें। आगे चलकर बॉडी का जितना वजन हो उसके हर एक किलो पर 1.5 ग्राम प्रोटीन लें।
Sir mera naam abdul haq h or meri hight 168 h or mera wet 54 kg h mujhe bodybuilding krni h to mujhe 1 din me kitni dite leni chahiye… Plz sir help me
Sir Mera wajan 60 kg hi. Aur mi abhi mi kewal dumbulls ke saath workout karta hu. Mujhe kitna protein Lena chahiye.
Please batiye.
मैं अपने अनुभव से ये बात कह रहा हूं कि आपका वर्कआउट सही नहीं है। आपके पास आखिर कितने डंबल होंगे और उनमें कितना वेट होगा। आपको जिम जाना चाहिए, वही सही जगह है कसरत करने की। रही बात प्रोटीन की तो आपको दिनभर में बॉडी वेट के एक किलो पर एक ग्राम यानी कुल साठ ग्राम प्रोटीन लेना चाहिए। ध्यान रहे आपको अभी बहुत उम्दा डाइट लेनी होगी गेन करने के लिए। वेबसाइट पर अभी मैंने एक डाइट चार्ट डाला है उसे जहां तक हो सके अपना लें। इसी तरह के डाइट चार्ट की मैं फीस लेता हूं लेकिन आपका बॉडी वेट उसी कैटेगरी में है, जिसका डाइट चार्ट मैंने वेबसाइट पर दिया है। उसे देखें और जहां तक हो सके अपनाएं।
Sir Meri height 172cm hai aur wajan 51kg hai 5 kg increase karna hai bas Sir main 5km running karta hu aur exercise v 30 min tak karta hu chest kam hai 3inch chest grow karna hai 1month time hai mere pass Exercise ke kitane min baad protin lena hai aur kitana Gram protin mujhe lena chahiye ..
Pls reply Sir..
ये कोई बात नहीं हुई मेरे भाई कि मेरे पास एक महीना ही है। किसी जंग पर जा रहे हो क्या। पांच किलोमीटर की रनिंग, फिर कसरत और जाहिर सी बात है डाइट अच्छी होगी नहीं तो वजन कहां से बढ़ेगा। रनिंग बंद, पांच दिन जिम करें। एक दिन एक बॉडी पार्ट की 4 कसरत करें। ट्राइसेप्स और बाइसेप्स एक ही दिन करें और उसके अगले दिन रेस्ट रखें। तीन से चार सैट लगाएं और रैप 6 से 12 के बीच रखें। डाइट में आपको बॉडी वेट के प्रतिकिलो पर एक से डेढ़ ग्राम प्रोटीन चाहिए होगा। गेनिंग करना एक प्रोसेस होता है हमें लंबे समय तक उम्दा डाइट लेनी होती है। आपको अपनी जरूरत से 500 से 700 कैलोरी हर दिन ज्यादा लेनी होती है, तब जाकर गेनिंग शुरू होती है।
आलू, केले, राजमा, सोया चंक्स, चिकन, अंडे, मक्कखन, मूंग की दाल, मूंगफली, पनीर, सलाद, दूध ये सभी चीजें आपकी डाइट में होनी चाहिए कम या ज्यादा।आप चाहें तो हमसे डाइट चार्ट और वर्कआउट शेड्यूल बनवा सकते हैं, इस लिंक को चेक करें-
https://bodylab.in/2015/12/01/get-your-diet-chart-and-workout-schedule-in-hindi/ हम आपको कोई प्रोडक्ट नहीं बेचेंगे बस सही सलाह, सही डाइट, आपके सभी सवालों के जवाब और सही वर्कआउट बताएंगे।
Sir mera name bablu. Mera weight 60 kg ..Aur hight 174 cm hai..Weight gain krne ke liye kitna protin lena chahiye ..mai 1week se gym bhi joine kr liye h… Protin lene ka timing bhi bta dijiye sir…
आपको हर दिन करीब साठ ग्राम प्रोटीन लेना होगा। वजन बढ़ाने के लिए आपको ढेर सारा कार्ब और फैट भी चाहिए होगा। मैंने अभी चंद दिनों पहले दो डाइट चार्ट अपलोड किए हैं वेबसाइट पर एक वेज और दूसरा नॉन वेज वालों के लिए हैं उन्हें देख लें और जहां तक हो सके उसे अपनाएं।
सर मेरा वेट 86 किलो है height 6 feet main din bhar Mein 90 se 100 gram protein Leta Hun Aur Main ek ghanta gym bhi jata hun mera Sawal aapse yah hai ki mujhe apna waite 5 -6 kg karna haimein din bhar me 100 gram protein din bhar me leta hu 50 gram Kareeb whey protein supplement se Leta Hun Baki 50 gram apni diet se Leta Hun jismein 1700 calories mein ek din bhar Leta Hun 270 gram Kareeb carbohydrate use Leta Hun + 30 se 35 gram Mein fat use karta hu Kya Meri diet sahi hai aur is diet se mera wait 5 se 6 kilo 2 mahine Mein Kareeb kam ho jaega ya nahin kripya bataen aur muscles gain ke liye Jo Main protein le raha hun kya iske matra Jyada To Nahin Hai yah kam hai kripya batane ki kripa Karen
बस पांच से छह किलो कम करना है। पहले तो आप अपनी डाइट में प्रोटीन बढ़ाएं। आपको मैं एक डाइट चार्ट का लिंक दे रहा हूं। बस उसे कम से कम 90 फीसदी तक जस का तस यूज कर लें। आपका फैट चला जाएगा मगर मसल्स लॉस नहीं होगा।
https://bodylab.in/2018/03/31/six-pack-abs-diet-chart-in-hindi/
Sir mera weight 45kg hai aur hight 5″10 mujhe weight gain karne ke liye kitne protien, carbs. Calories lena chahiye
आपको गेनिंग के लिए करीब 2000 कैलोरी की जरूरत होगी। एक ग्राम प्रोटीन में 4, एक ग्राम कार्ब में 4 और एक ग्राम फैट में नौ ग्राम कैलोरी होती है। आपको करीब 30 मिनट कसरत भी करनी चाहिए। जब आप कसरत करते हैं तो आपकी काफी कैलोरी बर्न होती है। कसरत नहीं करेंगे तो मसल्स नहीं बनेंगे और पेट बाहर आएगा। आपकी डाइट में करीब 50 से 60 ग्राम प्रोटीन। 350 ग्राम कार्ब, 50 ग्राम फैट रहेगा तो हर हाल में वजन बढ़ेगा। इससे कुछ कम रहेगा तो भी चलेगा।
Sir Mera body weight 75 kg hai Meri hight 5 foot 8 inch Mera pet bhi thoda Bahar hai Mujhe Kya aur kab Kaise khana chahie Meri muscular body bane
तुमने जो एक लाइन में सवाल पूछा है उसका जवाब एक लाइन में हो नहीं सकता। खैर फिर भी कोशिश करता हूं। 7 में से पांच दिन जिम करें। एक दिन एक बॉडी पार्ट की 4 कसरत करें। ट्राइसेप्स और बाइसेप्स एक ही दिन करें और उसके अगले दिन रेस्ट रखें। तीन से चार सैट लगाएं और रैप 6 से 12 के बीच रखें। डाइट में आपको बॉडी वेट के प्रतिकिलो पर एक से डेढ़ ग्राम प्रोटीन चाहिए होगा। गेनिंग करना एक प्रोसेस होता है हमें लंबे समय तक उम्दा डाइट लेनी होती है। आपको अपनी जरूरत से 500 से 700 कैलोरी हर दिन ज्यादा लेनी होती है, तब जाकर गेनिंग शुरू होती है।
आलू, केले, राजमा, सोया चंक्स, चिकन, अंडे, मक्कखन, मूंग की दाल, मूंगफली, पनीर, सलाद, दूध ये सभी चीजें आपकी डाइट में होनी चाहिए कम या ज्यादा। आप चाहें तो हमसे डाइट चार्ट और वर्कआउट शेड्यूल बनवा सकते हैं, इस लिंक को चेक करें-
https://bodylab.in/2015/12/01/get-your-diet-chart-and-workout-schedule-in-hindi/ हम आपको कोई प्रोडक्ट नहीं बेचेंगे बस सही सलाह, सही डाइट, आपके सभी सवालों के जवाब और सही वर्कआउट बताएंगे।
Sir ap mujhe itna smjha dijiye bs ki ek roti m ek cup dal m or ek cup chwal m kitna protien hota h
जो हुकुम सरकार,एक रोटी में करीब 3 ग्राम, एक कप दाल में 5 से 7 ग्राम प्रोटीन एक कटोरा चावल में करीब 5 ग्राम प्रोटीन होता है। ये केवल एक मोटी कैलकुलेशन है ताकि आपको अंदाजा रहे। अब दूसरी बात, प्रोटीन दाल मेंं कितना होगा ये इस बात पर भी डिपेंड करता है कि आपने दाल कौन सी पकाई है, उसमें पानी कितना डाला है।
सर मेरा वजन 80kg है और मेरी लम्बाई 6’2″ है लेकिन मेरा बॉडी फेट थोड़ा ज्यादा ह मुझे बॉडी फेट कम करना लेकिन साथ ही म चाहता हु की मेरा मसल्स साइज़ भी बड़ा हो मुझे क्या करना चाहिए प्लीज़ सर बताये ओर हा मैं नॉन वेज में eggs के अलावा कुछ नही खाता हूं
अपनी डाइट में कार्ब कम करें, रात के वक्त केवल प्रोटीन डाइट रहे। जैसे अंडे एक छोटी कटोरी पतली दाल और फिर खाने दस मिनट बाद पपीता। या फिर थोड़ी सी दाल के साथ सोयाबीन चंक्स। इससे पेट कंट्रोल में रहेगा। चीनी कम करें, नमक सीमित करें। केवल गर्म पानी का ही यूज करें। पनीर खाते हैं तो उसे पहले पानी में उबालें फिर निचोड़ लें। आपका साइज चाहिए तो प्रोटीन बढ़ाना होगा। दिन में आपकी डाइट में मूंगफली, अंडे, पनीर, राजमा, सफेद चने,व्हे प्रोटीन जैसी चीजें रहेंगी। फैट छोड़ दें पूरी तरह से, फैट के लिए केवल अखरोट खाएं दिन में चार से पांच। वैसे इतनी हाइट पर 80 किलो वजन कोई बहुत ज्यादा तो नहीं है। डाइट में 12 से 14 अंडे रहेंगे।
Hello sir mera ..Naam Vishal hai…mera weight 60kg hai
Home Workout karte hai to mere ko kitna protein ki jarurat padegi please bataye
अगर आपका वर्कआउट ठीक है और आप गेनिंग करना चाहते हैं तो 80 ग्राम प्रोटीन लें।
hlo sir mera weight 52 hai or height 5’1.mujhe apni body maintain krni or mussel bhi banani he sth sth abs bhi. but mujhe smjh nahi aata ke deit kiya lo or kitna. pls suggest
इससे ज्यादा भी क्या किसी को कुछ चाहिए होता है, मसल्स बनाने हैं, बॉडी मेनटेन बनाए रखनी है, एब्स भी बनाने हैं तो भाई और बचा क्या। सुनो पहले गेनिंग करो, फिर कटिंग करो फिर मेनटेन करो। तीन चरण हैं। पहले वाले में करीब 8 महीने, दूसरे में करीब 6 महीने लगेंगे। बाकी मेनेटेंन करना तो आपकी मर्जी पर है। आपके सवाल का जवाब एक दो लाइन में नहीं दे सकता। एक-एक करके बात करो, उसी हिसाब से मैं जवाब दे सकता हूं और मदद कर सकता हूं। एक ही बार में पूरे जीवन का प्लान बना लोगे तो बड़ी दिक्कत होगी। छोटे-छोटे प्लान बनाओ। उन्हें पूरा करो।