L-carnitine को आमतौर पर अमीनो एसिड माना जाता है, हालांकि अगर तकनीकी रूप से बात करें तो ये अमीनो नहीं है। ये एक विटामिन जैसा और अमीनो जैसा कंपाउंड है। इसके बारे में पहली बार 1950 में स्टडी हुई थी और तब इसे विटामिन बीटी कहा गया था। एल कार्निटाइन दो तरह के अमीनो एसिड lysine और methionine से हमारे लिवर और किडनी में बनता है। हालांकि यह बॉडी में जमा कहीं और होता है। ये हमारी बॉडी में एनर्जी के प्रोडक्शन में अहम रोल अदा करता है।
L-carnitine फैटी एसिड को mitochondria में लेकर जाता है। mitochondria हमारी सेल्स में एक इंजन की तरह काम करता है। वह इन फैटी एसिड को एनर्जी में बदल देता है। कुल मिलाकर बात ये है कि L-carnitine फैट को एनर्जी में बदलने में मदद करता है। बॉडीबिल्डिंग में इसे एक फैट बर्नर के साथ साथ परफॉर्मेंस बढ़ाने वाली सपलीमेंट के तौर पर यूज किया जाता है। इस लेख में आप जानेंगे कि L-carnitine क्या है, ये क्या काम करता है। इसकी डोज कितनी होती है इसे कैसे और किस टाइम लिया जाता है और क्या वाकई आपको इसकी जरूरत है।
L-carnitine क्या होता है
Carnitine दो तरह का होता है D-carnitine and L-carnitine. इसकी L फॉर्म बाइलॉजिकली एक्टिव होता है। वहीं इसकी D फॉर्म बाइलॉजिकली इनएक्टिव होती है और इसे सपलीमेंट के तौर पर नहीं बेचा जाता। जब आप सपलीमेंट खरीदेंगे तो उस पर L-carnitine, L-carnitine L-tartrate या Propionyl-L-carnitine में से कुछ भी लिखा हो सकता है। कुल मिलाकर सबका मतलब एक ही होता है। जैसा कि हम ऊपर बता ही चुके हैं कि इसका काम होता है बॉडी में मौजूद फैट को एनर्जी में बदलने में मदद करना।
इसीलिए इसे एक फैट बर्नर के तौर पर यूज किया जाता है। जो लोग लीन गेन कर रहे होते हैं वह भी इसका यूज करते हैं। हालांकि रिसर्च ये कहती हैं कि सबसे अच्छा तरीका यही है कि इसे फूड सोर्स से लिया जाए। अलग से लेने पर वह उतने अच्छे ढंग से इस्तेमाल नहीं हो पाता। नॉन वेज में ये खूब पाया जाता है। वेज में सोयाबीन और दूध में यह मिलता है। हमारी बॉडी L-carnitine को खुद बनाती है और नॉन वेज से भी ये हमें मिल जाता है।
Related – बॉडी बिल्डिंग के टॉप 10 सपलीमेंट
L-carnitine के लाभ
1 ये फैट बर्नर की तरह काम करता है। अगर आप गेनिंग कर रहे हैं और L-carnitine ले रहे हैं तो बॉडी में एक्स्ट्रा फैट जमा होने से रोकता है। इससे आपको कुछ हद तक लीन गेन करने में मदद मिलेगी।
2 यह एनर्जी लेवल बढ़ाता है। हम पहले ही आपको बता चुके हैं कि यह फैटी एसिड को सेल्स में ले जाता हैं जहां उन्हें एनर्जी में तब्दील कर दिया जाता है। इससे आप खुद को एनर्जेटिक फील करते हैं। 3 इससे परफॉर्मेंस में सुधार आता है। आपकी बॉडी मसल्स में जमा एनर्जी को यूज करने की बजाए फैट से आने वाली एनर्जी का यूज पहले करती है।
4 कुछ रिसर्च में ऐसे नतीजे भी सामने आए हैं कि L-carnitine यूज करने वालों को औरों के मुकाबले कम थकान महसूस हुई। वैसे इसकी भी सीधी सीधी वजह है फैट का बर्न होकर एनर्जी में बदल जाना।
5 इसके अलावा इससे मसल्स की रिकवरी तेज होती है, ब्लड फ्लो बढ़ जाता है और बॉडी को अच्छा पंप मिलता है। ब्लड फ्लो तेज होने की वजह से बॉडी में पोषक तत्व उस जगह तक आसानी और तेजी से पहुंच जाते हैं जहां उनकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है।
6 हालांकि यहां हम आपको ये जरूर बता देना चाहेंगे कि कई रिसर्च ऐसी कंपनियों की ओर से कराई जाती हैं जो खुद L-carnitine बनाती या बेचती हैं।
L-carnitine के साइड इफेक्ट
L-carnitine के कुछ साइड इफेक्ट भी सामने आए हैं, जिनमें से ज्यादातर की वजह ओवरडोज होती है। इसकी वजह से जी घबराना, पेट में ऐंठन होना, उल्टी और दस्त लग सकते हैं। कुछ मामलों में मसल्स का कमजोर पड़ जाना या दौरा भी पड़ सकता है। ऐसे लोग जिन्हें दौरे पड़ते हों वो इसे कतई यूज न करें। वैसे मुझे नहीं लगता कि आप इसे साइड इफेक्ट मानेंगे – कुछ स्टडी में ये कहा गया है कि L-carnitine की वजह से मर्दों की इरेक्टाइन डिस्फंक्शन की प्रॉबलम में सुधार आ जाता है। इसकी वजह से नीचे की ओर भी ब्लड फ्लो बढ़ जाता है और आप अंदाजा लगा ही सकते हैं कि नीचे की ओर ब्लड फ्लो बढ़ने का क्या मतलब होता है।
डोज और किस टाइम लेना चाहिए
सपलीमेंट सही ढंग से काम करे इसके लिए जरूरी है कि आप इसकी सही डोज लें और सही वक्त पर लें। रिसर्च कहती हैं कि L-carnitine मसल्स में तभी जाएगा जब आपका इंसुलिन लेवल ठीक ठाक हाई होगा। इसका ये मतलब है कि L-carnitine को अच्छे ढंग से काम करने के लिए कार्बोहाइड्रेट के साथ की जरूरत होती है, क्योंकि कार्ब से शु्गर लेवल बढ़ता है। वैसे तो दिन में एक ग्राम L-carnitine भी इफेक्टिव होता है मगर इसकी डोज आमतौर पर 2 से 3 ग्राम प्रतिदिन होती है। जब भी इसकी डोज लें साथ में 30 से 40 ग्राम कार्ब और 20 से 40 ग्राम प्रोटीन भी हो। कुल मिलाकर कहने वाली बात ये है कि इसे अपनी डाइट के साथ ही लें। इसे लेने का सबसे अच्छा समय वैसे तो वर्कआउट के बाद है, मगर आप दिन में कभी भी ले सकते हैं बस शर्त ये है कि आपको हाई कार्ब और हाई प्रोटीन डाइट के साथ इसे लेना चाहिए। अगर आप इसे फैट बर्नर के तौर पर यूज करना चाहते हैं तो इसे दो टाइम के खाने के बीच में यूज करें।
L-carnitine के लिए टॉप फूड
बीफ – 85 ग्राम में 81एमजी
पोर्क – 85 ग्राम में 24एमजी
मछली – 85 ग्राम में 5एमजी
चिकन – 85 ग्राम में 3 एमजी
दूध – 227 एमएल में 8एमजी
मुझे इसे लेना चाहिए या नहीं
अगर आप नॉन वेज खाते हैं और कोई बीमारी नहीं है तो 99 फीसदी सही मानें कि आपकी बॉडी अपने हिसाब से वाजिब मात्रा में L-carnitine पैदा कर रही है। इसके लिए पैसे फूंकने की जरूरत नहीं है। अगर आप शाकाहारी हैं तो भी अपने दिमाग में यह वहम न पालें कि आपकी बॉडी में L-carnitine की कमी है। सच तो ये है कि L-carnitine वो सपलीमेंट है जिसकी बिना आपका काम बहुत अच्छे से चल जाएगा। बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में हर रोज एक नया सपलीमेंट आ जाता है, इसका ये मतलब नहीं है कि आपको हर सपलीमेंट की जरूरत है। अगर आप ठीक से खा पी रहे हैं, वर्कआउट कर रहे हैं और कोई बीमारी नहीं है तो आपको इस सपलीमेंट की कोई जरूरत नहीं है।
Hlo sir meri Hight 6feet 1 inch hai or weghit hai 73 kg or mai running ki tayari kerta hu sir ji mujhe kafi time ho gaya running kerte per stamina nahi ban raha plzz koi supplement ho to batao kya mai L- Arginine le sakta hu
हां L- Arginine ले सकते हैं, लेकिन मल्टीविटामिन भी लेंगे तो ठीक रहेगा।
Sir Muje thodi Daibities h..m uska tablet leta hu…kya m L carnitine 500 le sakta hu..apna fat kam karne ke liye….
Sir Muje thodi Daibities h..m uska tablet leta hu…kya m L carnitine 500 le sakta hu..apna fat kam karne ke liye
कोई जरूरत नहीं है इस सप्लीमेंट की आपको। ये कोई बहुत चमत्कारी चीज नहीं है। लेना चाहते हो तो ले लो मगर मैं सलाह नहीं दूंगा।
Koi achhi company ka multivitamin bta dijiye
Kya becadexamin achha hain(multivitamin)
Plese
अगर कमजोरी रहती है तो Neurobion forte भी ले सकते हैं। इसमें ज्यादातर विटामिन b होता है। एक बार डॉक्टर से पूछ सकते हैं।
कंपनी का नाम तो याद नहीं है मगर प्रोडक्ट का नाम याद है – A To Z, Supradyn ये दोनों अच्छे हैं। बदल बदल कर और गैप देकर ही यूज किया करें। जैसे आपने 10 दिन लगातार ए टू जेड चलाया तो फिर 6 दिन का गैप दें। सुप्राडिन यूज करें तो उसमें भी दो सप्ताह के बाद एक सप्ताह का गैप दें। इसके अलावा Dialy formula आता है जो आपको सपलीमेंट वालोंं के पास मिलेगा आप उसे भी यूज कर सकते हैं। मेरी सलाह है सुप्राडिन – सस्ता और उम्दा।
Kya herbalife ka protein sahi hai exercies k baad lene k liye…
कुछ खास नहीं लगता।
Sir meri height 5feet 6 inch h or weight 75 kg to m l carnitine lay sktta hu weight loss karnay k lyia ager ha to kis thra say
वेट लूज में इसका बहुत बड़ा रोल नहीं है। अगर वाकई आपका पेट बाहर है तो आप बेहतर होगा आप डाइट कंट्रोल करें और अगर जरूरत लगती है तो कोई फैट बर्नर यूज करें।
Sir mai aapna wait lose krna chahta hu to kya mai ye le sakta hu kya ye faide mand hai workout k sath mai, abhi over weight ki wajh se stamina bilkul low hai
अरे भाई वेट लॉस मेंं इसका कोई बहुत खास रोल नहीं है। मैं इसे लेने की सलाह नहीं देे रहा।
Sir, my age is 29, m still single, m not married, I live in Delhi, sir, zada mastur… k karan mera sperm count n semen bilkul pani jaisa patla ho gya h, wo banta to h lekin sirf quantity me, quality me ni banta, I mean Kai din control krne k bad b wo phle jaise gaada ni hota, pls muje koi aisa supplement btaiye jisse wo permanently gaada banne lge & jisse ye problem permanently thik ho jae n wo phle jaise gaada ho jae, & us supplement k koi side effects na hon.
इसमें सारी डिटेल है – https://bodylab.in/2016/04/03/how-to-increase-sperm-count-naturally-in-hindi/
Hello Sir!
Sir Mein 11 Months Se Training Kar Raha Hoon!
Mera BodyWeight 91 Kg Hai Aur Fat percentage 22.9% Hai
Mujhe Fat Loss Ke Sath Sath Muscle Gain Karna Hai Kya Yeh Possible Hai??
Agar Yes Toh Uske Liye Kya Karna Chahiye??
आप फैट लॉस के साथ मसल्स गेन के चक्कर में ना पड़ें। इनते पर भी आप फैट लॉस करेंगे तो कटने के बाद बहुत अच्छी बॉडी सामने आएगी। हो सकता है आपको कोई कोच कह दे कि हां वो फैट लॉस के साथ साथ मसल्स गेन भी करवा देगा मगर बेहतर होगा आप इसमें ना घुसें। हां आप चाहें तो ऐसा करें कि अभी फैट पर कंट्रोल रखते हुए गेनिंग करें और वेट ले जाएं 100 के आसपास। इसके बाद कटिंग करें तो करीब 85 से 87 पर शानदार बॉडी सामने आ जाएगी।
Sir Maine chest fat lose krna hai mai le skta hu
कुछ खास काम नहीं आएगा।
hlo sir mera weight 72 kg se upper h or meri height 5,3 h
jayda weight hone ki wajh se meri height bhi ruki hui h toh kya ser m l- carnitine le sakta hu or konsi company ka lu pls tell me
क्यूं लेना चाहते हो आप इसे। अगर आप वेट कम करने के लिए इसे यूज करना चाहते हैँ तो रहने दें अपनी डाइट में प्रोटीन बढ़ा दें और कार्ब कम कर दें वेट अपने आप कम होने लगेगा। रात को कार्ब कतई नहीं लेना। हमेशा गर्म पानी यूज करें।
Karb kya hai sr
Sr mujhe pet kam karna hai meri age 21 hai mere liye l-carnilite tablet Sahi rahegi kya
कार्ब मतलब कार्बोहाइड्रेट जो हमें चावल, रोटी, आलू वगैरह से मिलता है। इससे बॉडी को एनर्जी मिलती है, मगर जब ये ज्यादा हो जाता है तो वजन बढ़ने लगता है। जब हम वजन घटा रहे होते हैं या कटिंग पर होते हैं तो कार्ब कम कर देते हैं। अब मुझे ये तो पता ही नहीं है कि आपका बॉडी वेट क्या है और आप करना चाहते हैं तो मैं कैसे बताऊं कि आपको ये प्रोडक्ट लेना है या नहीं। वैसे उम्र 21 साल है तो मुझे नहीं लगता कि आपका वजन ज्यादा होता आप बॉडी बनाने के बारे में बात कर होंगे। हां आपको सूट करता है तो ले सकते हैं मगर ऐसा ना समझें कि इसे लेते ही कोई चमत्कार हो जाएगा।
नहीं।
Sir me fat lose krne ke liye l cartnine le rha hu workout se aadhe ghante phle thik hai ya ंnhi sujhao de
Sir me fat lose krne ke liye l cartnine le rha hu workout se aadhe ghante phle thik hai ya ंnhi sujhao de
मुझे तो नहीं लगता कि फैट लॉस में क्रेटीन कोई बहुत काम आने वाला है। ये तो कंपनियां अपने प्रोडक्ट को सब चीजों से जोड़ देती हैं। गेनिंग करनी हो तो कहेंगे क्रेटीन ले लो गेनिंग में काम आता है। कटिंग करनी होगी तो कहेंगे ले लो फैट लॉस में काम आता है। सच्चाई ये है कि ये कुछ खास काम की चीज नहीं है। पैसे ज्यादा रिजल्ट कम।
खरीदने से पहले सुझाव लिया करो मेरे भाई कसका कोई खास फायदा नहीं है।
Sir Muje diabetic hu mera before fasting 170 aur after fasting 245 hai air may 5.7 hight hu aur mera weight 98 kg hai kya may l carnatin led Sankta hu pls bataye
हां आप ले सकते हैं।
Hi sir,
I am pratik. My hight is 5.9″ & my wight is 99 kg.
Lose wight ke liye main ye L- CANITINE le sakta Hu.
Main koi work nhi krta hu. Main lose wight karne ke liye sakta hu.
Kab Lu aur kintne power ki lu. Thoda plz help kar3
अगर आपको सिर्फ सप्लीमेंट के बारे में पूछना है तो आप व्हे प्रोटीन आइसोलेट लें, कोई फैैट बर्नर चलाएं शुरू में हल्के किस्म का। L-carnitine कोई इतना करामाती प्रोडक्ट भी नहीं है कि आपका वेट कम होने लगेगा। चीनी छोड़ें, नमक कम करें, रोटी की बजाए ओट्स, दलिया, उबले राजमा, उबले चने, उबली मूंग, उबले बीन्स खाएं। दिन में चावल और ब्राउन ब्रेड चल जाएगा। इसके अलावा चिकन चेस्ट, एग व्हाइट खाएं। शाम के बाद से खाने में कार्बोहाइड्रेट न के बराबर रखें। गर्म पानी ही यूज करें। एक्सरसाइज के बाद कार्डियो जरूर करें।
Hlo Sir mera wazan 72kg h OR meri hight 5.7 h or m is time dite pe hu din 2roti doper ko khata hu bas running bhi kar raha hu work out bhi kar raha hu mujhe fat ghata kar 60kg tak karna h to m iska use Kar Sakta hu l karnitin ka
अगर ठीक लगे तो आप एक फैट बर्नर कैप्सूल चला लें। इसके अलावा आप जीरा पानी पिएं। हमेशा गुनगुना पानी पिंए और धीरे धीरे लगे रहें। बस इतना ही मैँ आपसे कहूंगा कि लगे रहें छोड़े नहीं, जब भी आपको लगे कि रिजल्ट नहीं आ रहा तो मुझसे जरूर बात कर लें। मैं आपको कुछ टिप्स दे रहा हूं इनमें से जो ठीक लगे अपना लें – https://bodylab.in/2016/08/24/diet-chart-for-weight-loss-for-female-in-hindi/ इस लेख में आपको कुछ नुस्खे मिलेंगे जो भी आपसे अपनाए जा सकें अपना लें।
Thanks fir the diet chart
कुछ रिजल्ट आए तो बताना और ना आए तो भी बताना।
श्रीमान मेरी hight 5.9, है वजन 90kg तोंद भी है मेरी age 14 साल है मै exercise भी कर्ता हूं low carb high protein le रहा हूं कोई फर्क़ नहीं पड़ रहा है मेरी age के लिए L carnitine ठीक है या नहीं
ठीक है। अपना थाइरॉइड भी जरा चेक करा लेना।
सर मेरा वजन 108 किलो और हाइट 5 फुट 3 इंच है diet chart follow karne ke saath saath kya mai l carnitine le sakti hoon meri umra 48 years है मुझे थायराइड बीपी शुगर और अस्थमा की परेशानी है
नहीं कोई जरूरत नहीं है आपके वजन पर ये कुछ खास काम नहीं करेगा। जाहिर तौर पर आप वजन कम कर रही होंगी तो आप जीरा पानी, दालचीनी की चाय, सेब का सिरका जैसी चीजें व गर्म पानी ही यूज करें।
Sir ye batao ki ye tablet kitni or hum empty stomach le sakta ha kya or subh sham le sakta ha kya or iska side affect kya ha sir muje please batao please call me or give me your number my number is
कौन सी टेबलेट के बारे में कह रहे हो भाई। इस लेख मेंं तो मैंने किसी टेबलेट के बारे में नही लिखा। L-carnitine तो पाउडर फॉर्म में आता है।
Mera Weight 69 kg he muze weight lose karana he to muze ye lena chahiya ya nahe aagar lena he to kitana lena padega.
नहीं फैट लूज करने में ये बहुत कमाल की चीज नहीं है। इसे लेने से मुझे नहीं लगता कि कोई बड़ा फायदा होने वाला है। अगर आप सप्लीमेंट यूज करना चाहती हैं व्हे प्रोटीन आइसोलेट यूज करें। आप खाना कम करें और एक टाइम इसी से काम चलाएं। अगर आपको वेट कम करना है तो फैट जीेरा करें और कार्बोहाइड्रेट कम से कम। चीनी छोड़ें, नमक कम करें, रोटी की बजाए ओट्स, दलिया, उबले राजमा, उबले चने, उबली मूंग, उबले बीन्स खाएं। दिन में एक बार चावल और ब्राउन ब्रेड चल जाएगा। इसके अलावा चिकन चेस्ट, एग व्हाइट खाएं। शाम के बाद से खाने में कार्बोहाइड्रेट न रखें। गर्म पानी ही यूज करें। एक्सरसाइज के बाद कार्डियो जरूर करें।
सप्लीमेंट पर डिपेंडेंसी आपको हमेशा कमजोर बनाए रखेगी। इसलिए उसे बस मदद करने के लिए साथ रखें उसपर डिपेंड न हों।
Sir fat burner or l carnitine ek sath lay skte h ????
yes
L- Carnitine वर्काउट से कितनी देर पहले लेना चाहिए,दिन में कितनी बार, किस समय व कितनी मात्रा मे लेना चाहये।
L-carnitine को अच्छे ढंग से काम करने के लिए कार्बोहाइड्रेट के साथ की जरूरत होती है, क्योंकि कार्ब से शु्गर लेवल बढ़ता है। वैसे तो दिन में एक ग्राम L-carnitine भी इफेक्टिव होता है मगर इसकी डोज आमतौर पर 2 से 3 ग्राम प्रतिदिन होती है। जब भी इसकी डोज लें साथ में 30 से 40 ग्राम कार्ब और 20 से 40 ग्राम प्रोटीन भी हो। कुल मिलाकर कहने वाली बात ये है कि इसे अपनी डाइट के साथ ही लें। इसे लेने का सबसे अच्छा समय वैसे तो वर्कआउट के बाद है, मगर आप दिन में कभी भी ले सकते हैं बस शर्त ये है कि आपको हाई कार्ब और हाई प्रोटीन डाइट के साथ इसे लेना चाहिए। अगर आप इसे फैट बर्नर के तौर पर यूज करना चाहते हैं तो इसे दो टाइम के खाने के बीच में यूज करें।